पोस्टर प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया हुनर, घरेलू हिंसा पर रखे विचार दशहरा मैदान में चल रहा है जिला स्तरीय अमृता हाट

डूंगरपुर, 16 फरवरी/ जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के साझे में आयोजित अमृता हाट के तीसरे दिन राजकीय टाउन विद्यालय डंूगरपुर की बालिकाओं को दोपहर वार्ता कार्यक्रम में बाल विवाह, एनिमिया, शिक्षा का महत्व, किशोरावस्था की समस्याओं पर गतिविधि विषयक चर्चा प्रस्तुत की एवं मध्यान्ह् में महिला समूहों द्वारा नृत्य का आयोजन किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा ने बताया कि जिसमें सभी महिला समूहों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तनिष्का राव प्रथम, प्रांजल जैन द्वितीय एवं तेशी संताष तृतीय स्थान पर रही। उसी प्रकार चम्मच रेस में चाहत कटारा प्रथम, करिश्मा रावल द्वितीय एवं करिना बुझ तृतीय स्थान पर रही। साथ ही सांस्कृतिक संध्या पर एकल नृत्य, एकल गीत, शास्त्रीय नृत्य तथा सामूहिक नृत्य, देश भक्ति गीत एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं थीम पर प्रस्तुती दी गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य में प्रथम कैशवी, द्वितीय स्थान पर जन्य एवं कैशवी तथा तृतीय पर करिश्मा रही। इसी प्रकार सामूहिक नृत्य में आरवी, आर्चि व्यास एण्ड कृषा व्यास दल प्रथम स्थान पर रहा एवं आर्चि तथा अंजली का दल द्वितीय स्थान पर रहा। मन रहा सभी विजेताओं को सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा द्वारा गोल्ड मेंडल एवं सिल्वर मेंडल पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुकेश सालवी सेव द चिल्ड्रन द्वारा संगीत की प्रस्तुती दी। वित्तीय साक्षरता की थीम सही वित्तीय बर्ताव करे आपका बचाव विषय पर अग्रणी जिला प्रबंधक जे.पी. मीणा एवं मुख्य शाखा प्रबंधक प्रकाश मेघवाल ने बैंकिग उत्पादों और साईबर फ्रोड के बारे में जानकारी दी गई।
अमृता हाट में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन:-
उन्होंने बताया कि केवल विनियमित वित्तीय संस्थानों से ही ऋण ले तथा ऋण को समय पर चुका कर अपना सिविल स्कोर सही रखने तथा डिजिटल लेन-देनों के सुरक्षित एवं सुगम संचालन के बारे में जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा पर वार्ता-पूजा माखिजा, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, बाल श्रम पर बालकृष्ण जी सेव द चिल्ड्रन साथिनों की कुर्सी रेस में रमीला रोत प्रथम, गीता बारिया तृतीय एवं शीला रोत तृतीय स्थान पर रही। आंचल स्वयं सहायता समूह द्वारा बालिकाओं को चल्ले वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि म्युजिकल चेयर पर आर्वि प्रथम, आर्चि द्वितीय एवं भावना भोई तृतीय स्थान रही। सेव द चिल्ड्रन से गजेन्द्र मोहिल द्वारा वार्ता, गुड टच बैड टच वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक महेश व्यास ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!