बांसवाड़ा में हेलीकॉप्टर से बेटी की विदाई, मां की यही इच्छा थी

हिण्डौन सिटी मूल के बांसवाड़ा के मार्बल कारोबारी की बेटी की शादी

उदयपुर, संवाद सूत्र। बांसवाड़ा जिले में शादी के बाद शुक्रवार को पहली बार बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से हुई। दुल्हन की मां चाहती थी कि उनकी बेटी की विदाई ऐसी हो जो यादगार बने और यह इच्छा पति और बेटे की वजह से पूरी हो पाई।
मौका करौली जिले के हिण्डौन सिटी मूल के बांसवाड़ा निवासी मार्बल कारोबारी राजसिंह चौधरी की बेटी विनिता चौधरी की शादी का था। आठ दिसम्बर की रात विनिता की शादी झालरापाटन—झालावाड़ के यवक के साथ हुई। जो आयकर विभाग में इंस्पेक्टर पद पर सेवारत है। बेटी की विदाई के लिए पिता राजसिंह चौधरी ने हेलीकॉप्टर बुलाया, जिसने तलवाड़ा हवाई अड्डे से उड़ान भरी। दुल्हन की खास विदाई को लेकर उसकी मां सीता चौधरी ही नहीं, बल्कि दूल्हा और उसके परिजन भी बेहद उत्साहित थे। दूल्हा और दुल्हन हेलीकॉप्टर से रवाना हुए, जबकि बारात में आए लोगों को सड़क मार्ग से बस के जरिए भेजा गया।
मां की इच्छा थी कि बेटी की विदाई यादगार बने
दुल्हन विनिता की मां सीता चौधरी ने बताया कि वह अपनी इकलौती बेटी की विदाई यादगार चाहती थी। इसलिए उसने पति को यह बात बताई थी। उन्होंने उनकी इच्छा पूरी की तथा हेलीकॉप्टर किराए से मंगाया। विदाई से पहले बेटी तथा दामाद को त्रिपुरा सुंदरी माता के दर पर ले जाया गया, जहां पूजा कराई गई। उसके बाद ही विदाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि राजसिंह का परिवार साल 1995 में ही कारोबार के चलते बांसवाड़ा आया और यहीं बस गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!