राजसमन्द; दत्तक ग्राही माता-पिता को सौंपी बेटी, खुशी का न रहा ठिकाना

राजसमन्द 10 अक्टूबर। करीब 3 माह पूर्व किसी अज्ञात द्वारा असुरक्षित परित्याग के बाद मिली नवजात की केन्द्रीय दत्तक प्राधिकरण के माध्यम से दत्तक पूर्व पालन पोषण में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में गुरुवार को भावी दत्तक ग्राही माता-पिता को दिया गया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि करीब 1 माह 10 दिन की प्रक्रिया के बाद बालिका को दत्तक ग्रहण में देने हेतु बाल कल्याण समिति द्वारा विधि मुक्त किया गया। आर के चिकित्सालय में डॉ. सारांश सबल के सानिध्य में स्वस्थ होने पर राजकीय शिशु गृह में आश्रय हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह, हरलंद चौधरी, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर का भी सहयोग प्राप्त हुआ। दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया में केन्द्रीय दत्तक प्राधिकरण के नियमानुसार बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दीपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार शिशु गृह कॉर्डिनेटर प्रकाश चंद्र सालवी ने समस्त कार्यवाही को पूर्ण कर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!