गोदावरी शिव मंदिर का दशम शिला पुजन आज

खेरवाड़ा, गोदावरी शिव मंदिर का दशम शिला पूजन आज संपन्न होगा।गोदावरी मंदिर विकास समिति के मिडिया प्रभारी हसमुख पानेरी ने बताया कि गोदावरी मंदिर विकास समिति तत्वावधान में प्राचीन तीर्थ स्थान गोदावरी शिवालय के जीर्णोद्धार का दशम शिलापुजन आज शनिवार को ब्रह्मलीन मंहत गोवर्धन गिरी के आशीर्वाद , आह्वान अखाड़ा श्री मंहत श्री सोमगिरि (उपाध्यक्ष, दिल्ली संत महामण्डल) एंव परम पुज्य अनंत विभूषित श्रीत्रिय ब्रह्मनिष्ट महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद महाराज (श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा) पीठाधीश्वर कटावला मठ चावंड ,सलुम्बर के सानिध्य में संपन्न होगा।
आचार्य प्रभाशंकर त्रिवेदी,जावली एंव गणेशलाल व्यास,सुंदरा के सानिध्य में 21 कुंडीय यज्ञ में 29 यजमान आहुति अर्पित करेंगे। प्रातः 8 बजे यजमान श्री सम्मान, 9 बजे सन्त श्री का आशीर्वचन, 9.30 हवन पूजन एंव शिला पूजन तथा 12.30 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गोदावरी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सरक्षंक अमृत डामोर, प्रकाश कलाल, बंशी भाई पटेल,अध्यक्ष भरत कलाल, सचिव शंकर पंचाल, कोषाध्यक्ष बदामीलाल सुथार, नरेन्द्र व्यास, अशोक त्रिवेदी,मनोज कलाल, नंदकिशोर त्रिवेदी, हरीश पानेरी, नरेश अग्रवाल,अशोक कलाल, बेचर पटेल, कैलाश दर्जी, दिनेश ठेकेदार आदि ने उपस्थित रह कर अंतिम रूप प्रदान किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!