जार ने सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। जर्नलिस्ट्स एसोसिएषन ऑफ राजस्थान (जार) के जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव के नेतृत्व में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को दो ज्ञापन सौंपे गयें। एक ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा सुनि निश्चित  करने के लिए देश    में इसी बजट सत्र में पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण कानून लागू करवाना, पत्रकारों पर हमले व धमकियों को गैर जमानती अपराध घोशित किया जाए, देश में वकीलों की तर्ज पर मीडिया काउंसिल और नेशनल जर्नलिस्ट्स रजिस्ट्रर का गठन करने, पत्रकारों व गैर पत्रकारों की आर्थिक सुरक्षा व सम्मान के लिए वर्किंग जर्नलिस्ट्स एक्ट को यथावत रखने, जस्ट्सि मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिषों को लागू करवाने के ठोस कदम उठाए जाने, देश के लघु व मझौले समाचार पत्रों (दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक व मासिक) को आर्थिक संबल व मजबूती देने के लिए प्रतिवश एक निर्धाारित संख्या में सजावटी विज्ञापन देने का प्रावधान करने, देश भर में अखबारों के टाइटल, रजिस्ट्रेषन, पंजीयन, आरएनआई नंबर आदि की समस्त कार्यवाही दिल्ली स्थित कार्यालय के स्थान पर उक्त कार्यवाहियां हर राज्यों के पीआईबी केन्द्रों से शुरू करवाने की मांग की गई। दूसरे ज्ञापन में भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय की ओर से पत्रकार कल्याण योजना के तहत कोविड-19 की वजह से असामयिक मृत्यु को प्राप्त पत्रकारों के परिवारों के लिए वित्तीय सहायता के लिए शरू किये गये अभियान के तहत पत्रकार के आश्रित परिवार को शिघ्र ही स्वीकृत राषि प्रदान करने की मांग की गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!