डूंगरपुर, 16 फरवरी/ जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र, डंूगरपुर में आयोजित हुई। इसमें मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा वीसी के माध्यम से शामिल हुईं। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री से जनसुनवाई के बारे में जानकारी लेते हुए निष्पादन की प्रक्रिया को देखा एवं जिस तरह हाथोंहाथ समस्याओं का निस्तारण किया गया, उसकी सराहना की। सीएस ने राज्य के दूसरे जिलों में भी जनसुनवाई को इसी तरह प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
परिवादी के सामने ही अधिकारी को लगाया फोन जनसुनवाई में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने राजस्व, चिकित्सा, पुलिस प्रशासन, वृद्वा वस्था पेंशन, छात्रवृति, सरकारी योजनाओं के लाभ, पट्टों एवं कर्मचारी के लाभों को लेकर समस्याएं प्राप्त हुई, जिसका मौके पर ही उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी से जानकारी लेकर समाधान किया गया। इससे परिवादी को संतोष मिला और सुशासन का संदेश भी आमजन तक पहुंचा। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित आमजन की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में राजस्व के 10, सरकारी योजनाओं की 3, चिकित्सा की दो एवं अन्य विभागों से संबंधित दो परिवाद प्राप्त हुए। फ्लैगशिप योजनाओं की शिकायतों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में 30 परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।