वूलन एक्सपो में बढ़ रही खरीदारों की भीड़

उदयपुर। केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड’ जोधपुर केंद्र ’वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार’ और ’इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार’ ’क्षेत्रीय केंद्र, जोधपुर’ के संयुक्त तत्वावधान में बी एन कॉलेज के मेला प्रांगण’ में आयोजित ’वूल एक्सपो 2023’ के चौथे दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
एक्सपो में  डेवलपमेंट कमिश्नर हैंडीक्राफ्ट, उदयपुर के लाखन सिंह मीणा,मनोचिकित्सक, गीतांजलि हॉस्पिटल के प्रो.डॉ. जितेंद्र जीनगर, हाथीपोल थानाधिकारी लीला राम बामनिया, वूलन एक्सपो 2023 का अवलोकन कर विधिवत ’गणपति पूजन के साथ सांध्यकालीन सत्र का उद्घाटन किया और मेले में देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 70 से अधिक कलाकारों से परिचय लिया। उनकी कला की सराहना करते हुए कुछ चुनिंदा कलाकृतियों की खरीदारी भी की।
इस मौके पर अतिथि प्रो.डॉ. जितेंद्र जीनगर ने कहा कि भारत सरकार की इस पहल से जमीनी स्तर के कलाकारों को जो मंच मिला है वो काबिले तारीफ है और इससे इन प्रतिभाओं को एक नई ऊर्जा मिल रही है। राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों से आए कलाकारों द्वारा तैयार वस्त्र और अन्य उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हैं और उन्हें बस ऐसे ही मंच की आवश्यकता है जिसकी पूर्ति सरकार के ऐसे आयोजनों से ही संभव है।
थानाधिकारी लीलाराम बामनिया ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत ही अच्छा अनुभव हुआ। यहां उदयपुर के स्थानीय हस्तशिल्प कलाकारों के साथ-साथ जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व अन्य क्षेत्रों’ से भी कलाकारो ंकी कला देखेे का अवसर मिल रहा है। उनके हाथों से बनी कलाकृतियां काफी मनमोहक हैं। सरकार का वूल एक्सपो लगाकर हस्तशिल्पियों को मंच देने का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और सराहनीय है। ऐसे प्रयासों से ही हम सभी इन कलाओं को बचा सकते हैं।
लाखन सिंह मीणा ने सरकार के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ’ग्रामीण हस्तशिल्प’ से जुड़े हुए कलाकारों के लिए इतनी भव्यता के साथ निःशुल्क वूल एक्सपो 2023  का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल कलाकारों से मिली जानकारी से यह मालूम हुआ है कि इस मेले में ना सिर्फ उन्हें ’स्टॉल निःशुल्क’ उपलब्ध करवाया गया बल्कि साथ ही उनके सुबह के नास्ते, दोपहर शाम के भोजन आवागमन और प्रवासन की भी व्यवस्था आयोजकों के द्वारा ही करवाई गई है। जिससे आखिरी पायदान पर मौजूद कलाकार भी अपनी प्रतिभा को देश दुनिया के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
आगन्तुक अतिथियों को डॉ. नन्दन कुमार सिन्हा, आशीष चंदन,संजय गौड और देश प्रदेश के दूर दराज से आए कलाकारों ने उपरना पहनाकर और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
मंच का संचालन रेडियो जोधपुर के लोकप्रिय और सर्वप्रिय कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता संजय गौड ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!