-राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी पहुंचीं
-उद्यमियों ने किया अगले साल के लिए तारीख ऐलान करने का आग्रह
-सांसद रावत सामान्य मेलार्थी के रूप में पहुंचे खरीदारी करने
उदयपुर, 12 जनवरी। लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई की ओर से उदयपुर में चल रहे चार दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 के तीसरे दिन रविवारीय अवकाश पर भीड़ उमड़ पड़ी। खासतौर से युवाओं का स्टार्ट अप्स व तकनीकों के प्रति रुझान देखने को मिला। मेले में अपनी तकनीक व उत्पाद लेकर आने वाले उद्यमी भी उत्साहित नजर आए। उद्यमियों ने लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों से हर साल ऐसे मेले के आयोजन का आग्रह रखा। यहां तक कि कई उद्यामियों ने इसकी घोषणा मेले के दौरान ही करने का आग्रह किया। करीब 67 उद्यमियों ने आगामी मेले के लिए अपनी सहमति भी प्रदान कर दी।
मेला संयोजक तरुण दवे ने बताया कि मेले के तीसरे दिन रविवार को दोपहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख शिवलहरी ने मेले का अवलोकन किया। उनके साथ संघ के विभाग संघचालक व उद्यमी हेमेन्द्र श्रीमाली व महानगर संघचालक गोविन्द अग्रवाल भी रहे।
मेला सह संयोजक मुकेश सिन्हा ने बताया ने बताया कि शाम के समय महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार भी मेले में पहुंचीं। लघु उद्योग भारती उदयपुर के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी सहित राजेन्द्र सुराणा, पवन कोठारी, अभिमन्यु सिंह, राजेश सिन्हा, राकेश वजावत, अभिजीत शर्मा, कैलाश शर्मा, आदर्श गंगवाल, मुकेश गुरानी, पीयूष सुखवाल, कपिल श्रीमाली, ब्रजमोहन भाटी, उमाप्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, रजनी डांगी आदि पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मेला अवलोकन के बाद राज्य मंत्री ने कहा कि उदयपुर में यह मेला न केवल एक नवाचार है, बल्कि एक मील का पत्थर बन गया है। ऐसे मेले नियमित रूप से किए जाने की योजना बननी चाहिए। इससे युवाओं को जीवन में कॅरियर की विभिन्न राहों को चुनने के विकल्प उपलब्ध होंगे।
गुपचुप पहुंचे सांसद रावत : जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि रविवार सायंकाल उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत पत्नी सहित मेला प्रांगण पहुंचे। इसकी जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी। वे मास्क लगाकर आए थे और सभी डोम में घूमे। अंतिम चौथे डोम में पहुंचने पर मेला पदाधिकारियों को उनके आगमन की भनक लगी। तब भी सांसद ने कहा, वे परिवार सहित मेले का आनंद लेने और स्वयं भी कुछ खरीदने आए हैं, सांसद के रूप में नहीं। उनके इस जवाब से सभी मुग्ध हो गए। उन्होंने कहा कि यह मेला उदयपुर के लघु उद्योग ही नहीं, कुटीर उद्योग, कृषि प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, ऑर्गेनिक उत्पाद, निर्माण, आयुर्वेद आदि के लिए बेहतर परिणाम देने वाला साबित होगा।
कई उद्यमी दे रहे छूट मेले में एलईडी, सोलर, बर्तन, परिधान, मार्बल इनले, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रिक पैनल, फर्नीचर, आयुर्वेद, कृषि, ग्रीन हाउस, पॉलिहाउस आदि में 15 से लेकर 55 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान कर रखा है। मेलार्थी कई वस्तुओं की बुकिंग करा रहे हैं।
समापन आज : समापन समारोह 13 जनवरी सोमवार दोपहर 3 बजे होगा। इसमें राज्य के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी मुख्य अतिथि होंगे। चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में सिंघल फाउंडेशन के अरविंद सिंघल, मिराज ग्रुप के फाउंडर मदन पालीवाल, अनंता हॉस्पिटल के कुल सचिव डॉ. नितिन शर्मा, ईवो के कोफाउंडर सौरभ खेतान, वंडर पेंट्स के मनीष गन्ना सम्माननीय अतिथि के रूप में होंगे।