उदयपुर, 27 दिसंबर : शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सवीना थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 25 दिसंबर को प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद एजाज को दोनों आरोपियों ने झांसे में लेकर मेलडी माता गेट के पास सुनसान इलाके में बुलाया।
आरोपियों ने उसे गाड़ी में बिठाकर धमकाया और 1 करोड़ रुपए की मांग करते हुए कहा कि अगर पैसा नहीं मिला तो जान से मार देंगे। साथ ही आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। पीड़ित एजाज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की।
सवीना थानाधिकारी राव अजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी संसाधनों और मुखबिर की मदद से आरोपियों को भीलवाड़ा पहुंचकर दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान भीलवाड़ा निवासी दोनों आरोपियों मोहिन उर्फ मोइनुदीन (36) और मोसीन खान पठान (32) ने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे में गिर पड़े और पुलिस के हत्थे चढ गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, अवैध वसूली और लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस वारदात में और कौन-कौन शामिल थे।