हत्या व अपहरण की फिराक घूमता बदमाश गिरफ्तार

उदयपुर, 29 सितंबर : शहर के सवीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने हत्या करने आए बदमाश को वारदात से पहले ही धर दबोचा। आपराधिक सरगर्मियों पर नजर रखने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के आदेश पर सवीना थानाधिकारी राव अजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद अरदीन खान उर्फ लाला पुत्र सईद खान निवासी शांतिनगर सेक्टर—5 को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अरदीन खान अपने हिस्ट्रीशीटर भाई फरदीन खान उर्फ गांजा के कहने पर उदयपुर में किसी गैंगस्टर की हत्या करने आया था। साथ ही उसका किसी और को भी किडनैप कर फिरौती मांगने का प्लान था। जिसे पुलिस ने अपने मनसूबे में कामयाब होने से पहले ही पकड़ लिया। आरोपी का भाई अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। आरो​पी ने अपनी योजना को कार्यरूप देने के लिए करनाला हरियाणा के शार्प शूटर सादर खान व मेहताब उर्फ काना को भी उदयपुर बुलाया था। पुलिस ने आरोपी को डाकन कोटड़ा रोड़ पर बिना नंबर की स्कूटी और अवैध तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अभियुक्त का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है तथा अभियुक्त मोहम्मद अरदीन उर्फ लाला के विरूद्ध पूर्व में शहर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और मारपीट करने जैसे कई जघन्य प्रकरण दर्ज हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!