पानेरियों की मादड़ी में ज्योति कलश यात्रा का धूमधाम से स्वागत
उदयपुर। उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शांतिकुंज हरिद्वार से आए ज्योति कलश यात्रा का बुधवार को पानेरियों की मादड़ी में पुष्पवर्षा व जयकारों के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेनारिया समाजजनों ने अखंड दीप और ज्योति कलश रथ के समक्ष धूप-दीप जलाकर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। गायत्री साधक योगेश पानेरी ने बताया कि इस अवसर पर होली चौक स्थित समाज के नोहरे में यज्ञ-हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने विभिन्न पारियों में आहुतियां देकर देश के विकास व समृद्धि और अंखड विश्व के कल्याण की कामना की। वहीं लोगों से शारीरिक श्रम व योग करने की अपील करते हुए नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। मौके पर गायत्री परिवार के ललित पानेरी, केसी व्यास ने कहा कि इस रथ यात्रा का उददेश्य मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण करना है। दूषित और विषाक्त वातवरण का परिमार्जन करके विशुद्ध आध्यात्मिक ऊर्जा का संचरण और कटूता व वैमनस्य को समाप्त करके आत्मीयता, प्यार और सहकार से भरे वातावरण का सृजन करना है। इस अवसर पर मेनारिया समाज के गणमान्य तुलसीराम कचरावत, किशनलाल नेतावत, गणपतलाल सखावत, तुलसीराम मेनारिया, मनोहर मेहता, सीताराम केदावत, कालूलाल पुरोहित, जगन्नाथ कचरावत, धनलाल कोलावत, अंबालाल नेतावत, कैलाश सखावत व योगेश पानेरी आदि मौजूद रहे। इसके बाद रथ यात्रा होली चौक से दूधतलाई नोहरा, भट्ट तलाई, हिंदूराज तिराहा होकर मयूरवन कॉलोनी पहुंची, जहां दीपयज्ञ किया गया।
आत्मीयता, प्यार और सहकार भरे वातावरण का सृजन करना रथयात्रा का उद्देश्य
