साइबर फ्रॉड पर कसा शिकंजा, रिकवर कराए 146647 रुपए

मोबाइल हैक कर साइबर चोर ने एमेजन से की 59240 की शॉपिंग
उदयपुर, 9 अक्टूबर (पंजाब केसरी): साइबर फ्रॉड पर शिकंजा कसते हुए अंबामाता ​थाना पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लोगों के 146647 रुपए रिकवर कराए। मामले की जानकारी देते हुए अम्बामाता थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अम्बामाता निवासी रेहाना जारोली ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एमेजन एप खोला। उस पर कुछ प्रोडक्ट देखे। मगर इससे पहले की वह उन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए ऑर्डर करती, उससे पहले ही उसे लगातार तीन ऑटीपी मिले और उसके खाते से 59240 रुपए कट गए। किसी ने उसका मोबाइल हैक कर उसके नाम से ऑनलाइन शॉपिंग करली। इसी तरह एक दूसरे केस में छीपा कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद सलीम के पास भी एक्सिस बैंक के नाम से एक लड़की का फोन आया और क्रेडिट कार्ड को सिक्योरिटी चार्ज कैंसिल करने के नाम कुछ गूगल लिंक्स भेजे, जिन्हें ऑपन करते ही उसके मोबाइल को एक्सेस उसके पास चला गया और उसके क्रेडिट कार्ड से 87407 रुपए उड़ गए। लेकिन साइबर ठगी को शिकार हुए दोनों ही लोगों ने मुस्तैदी से काम लिया और तुरंत थाने पहुंच कर साइबर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर ठगी की शिकायत मिलते ही दोनों ही केसों में तुरंत सम्बन्धित एप के नोडल अधिकारी से संपर्क कर ठगी की राशि को होल्ड करवाकर ठगों के खाते से रिकवर कराया गया।
अम्बामाता थाने के साइबर एक्सपर्ट राजकमल बिश्नोई ने बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए अपने सोशल अकाउण्ट के व बैंक यूपीआई के पासवर्ड बार-बार बदलते रहें। पासवर्ड में अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करें। सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें। फिशिंग ईमेल से सावधान रहें। अज्ञात लिंक या पॉप-अप पर क्लिक न करें। सोशल मीडिया पर अपनी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से शेयर न करें और ना ही अपने डिवाइस को किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें। अगर आपको कोई संदिग्ध ईमेल या कॉल मिलता है, तो सतर्क रहें। अपने कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस को नवीनतम सुरक्षा सॉफ्टवेयर से अपडेट रखें। यदि फिर भी साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल 1930 पर रिपोर्ट दर्ज करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!