प्रतापगढ़ : नामी रेस्टोरेंट से भरा सैंपल, औचक निरीक्षण में धनिया दरिया और घी मिली एक्सपायर 

सीएमएचओ ने मौके पर कराया नष्ट
प्रतापगढ़,22 जून। मिलावट और एक्सपायर खाद्य पदार्थ की जांच की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार देर शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा द्वारा शहर के नामी रेस्टोरेंट  और दुकानों पर छापेमार कार्यवाही की गई। इस दौरान बड़ी मात्रा में  घी,धनिया पाउडर, दरिया, बिस्कुट आदि एक्सपायर तिथि वाली मिली। जिसको मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। जबकि एक रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना जांच के लिए लिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि शुक्रवार को धारियाबाद रोड़ स्थित भैरविया  जनरल स्टोर पर औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान टीम को एक्सपायर तिथि वाले धनिया पाउडर, घी और दरिया मिले। जो की दुकान में बिक्री के लिए रखे गए थे। ऐसे में मौके पर ही खाद्य सामग्री को जप्त कर मौके पर नष्ट करा दिया गया। वही एक अन्य पास की दुकान पर एक्सपायर तिथि वाले बिस्किट मिलने पर उसका भी मौके पर निस्तारण करके दुकानदार को एक्सपायर तिथि वाले सामान की बिक्री नहीं करने को लेकर पाबंद किया। सीएमएचओ डॉक्टर जीवराज मीणा ने बताया कि बगवास रोड़ स्थित भी कई दुकानों को चेक किया गया। इसी कड़ी में शहर के व्यस्ततम पेट्रोल पंप के पास ग्रेफियन रेस्टोरेंट पर भी निरीक्षण किया गया। जहां से  पर पनीर के नमूने भरे गए।इसी के साथ रेस्टोरेंट में साफ सफाई के साथ शुद्ध खाद्य पदार्थ एवं सरकार द्वारा जारी किए गए लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवाए जाने के निर्देश दिए। डॉ मीना ने बताया कि कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी रहेगा उन्होंने आमजन से भी अपील की यदि कोई दुकानदार एक्सपायर तिथि वाला माल की बिक्री करता है अथवा मिलावटी खाद्य पदार्थ का व्यापार करता है तो ऐसे लोगों की शिकायत सूचना कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में  दे सकते हैं। यहां सूचना देने वाले की गोपनीयता रखी जाएगी । वहीं विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी मिलावट के आशंका की शिकायत की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी एवं चिकित्सा विभाग की टीम मौजूद थी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!