पिछोला झील के पास बनी होटल से गिर रही थी गंदगी
उदयपुर । पिछोला झील किनारे स्थित गणगौर घाट पर बने राम मंदिर पर होटल से अपशिष्ट फैंकने के बाद बुधवार को भारी हंगामा हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की तथा धरने पर बैठने की चेतावनी दी। नगर निगम के अधिकारियों ने इस मामले में होटल संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
लोगों का कहना था कि राम मंदिर से सटा हुआ एक बहुमंजिला होटल है। जिसके रूफटॉप पर रेस्टारेंट चलता है। वहीं उसका किचन भी है। किचन का एक्जॉस्ट फैन मंदिर के उपर बना हुआ है। इससे जो भी उड़कर बाहर निकलता है वह मंदिर के गुम्बद पर गिरता है। रूपटॉप पर आए ग्राहक भी अपशिष्ट पदार्थ मंदिर के उपर गिरा देते हैं। इस संबंध में होटल संचालक को रामभक्तों ने कई बार निवेदन किया लेकिन उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मंदिर से जुड़े लोगों ने जब होटल संचालक को मंदिर की सफाई कराने तथा गंदगी साफ करने के लिए रंग रोगन कराने को कहा तो उसने इसे फालतू का काम बताकर टाल दिया। मौके पर पहुंचे पार्षद छोगालाल भोई ने कहा कि होटल संचालक को समझा लिया गया है। उसने होटल की चिमनी तथा सीवरेज की पाइप लाइन मंदिर की ओर से हटाने की बात मान ली है। उन्होंने कहा कि होटल संचालक यदि मंदिर की साफ—सफाई नहीं कराएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। नगर निगम प्रशासन ने भी यही बात कही है।
गणगौर घाट स्थित राम मंदिर पर अपशिष्ट फैंकने पर विवाद
