डूंगरपुर, 10 अप्रैल/जिले में अक्षय-तृतीया (आखातीज), पीपल पूर्णिमा एवं अन्य सावों पर विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों की रोकथाम संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। 10 अप्रैल से आगामी आदेश तक नियंत्रण कक्ष 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 02964-232262 है। नियंत्रण कक्ष के नंबर पर फोन करके जिले के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी या आम नागरिक बाल विवाह की सूचना दे सकते हैं। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिला कलक्टर ने नियंत्रण कक्ष में संधारित पंजिका में आवश्यक इन्द्राज करने के साथ ही जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नियंत्रण कक्ष में लगाई गई है, उनके कार्यालय के अधिकारियों को कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त कर नियंत्रण कक्ष में उपस्थित देने के लिये पाबंद करने के निर्देश दिए हैं।
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रेल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
जयपुर-डूंगरपुर, 10 अप्रैल/महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रेल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था।
श्री गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से श्री लोकेश मालाकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि महात्मा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए।
राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।
जिले में दस्तावेज सत्यापन एवं परामर्श कैम्प का आयोजन 12 व 13 अप्रैल को
डूंगरपुर, 10 अप्रैल/राजस्थान कर्मचारी चयन बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के पद पर चयन कर नियुक्ति, पदस्थापन हेतु इस जिले को आवंटित किया जाकर नियुक्ति, पदस्थापन से पूर्व दस्तावेजों का मिलान एवं विज्ञापन के अनुसार पात्रता की जांच किये जाने हेतु परामर्श कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल ने बताया कि जिले में दस्तावेज सत्यापन एवं परामर्श कैम्प आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं एक सेट छाया प्रति स्वयं प्रमाणित एवं पहचान हेतु पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा स्वयं का नवीनतम एक फोटो लेकर परामर्श कैम्प में उपस्थित होने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि चाहे गये प्रमाण पत्र, शपथ पत्र लेकर ही उपस्थित होवें इनके अभाव में किसी भी प्रकार की समस्या, व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति में अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार रहेागा। राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 एडवाईजरी की पूर्ण से पालना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को सूची में अंकित 48 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का गठित दल द्वारा मिलान एवं सत्यापन दोपहर 12.30 बजे एवं 13 अप्रैल को सूची में अंकित 48 अभ्यर्थियों का परामर्श कैम्प का आयोजन प्रातः 10.30 बजे जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक डंूगरपुर में किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि पंजीयन समय, काउन्सलिंग प्रारम्भ के उपरान्त प्राप्त किसी प्रकार के प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त कैम्प में संबंधित आशार्थी के अनुपस्थित रहने पर निर्देशानुसार काउन्सलिंग हेतु जारी रिक्तियों में से काउन्सलिंग उपरान्त शेष रही रिक्तियों पर पदस्थापन आदेश जारी कर दिये जायेंगे।