पालिका में कार्यरत संविदा कार्मिको ने बकाया मानदेय व टेण्डर को लेकर दिया धरना

फतहनगर। पालिका में कार्यरत संविदा कार्मिक बुधवार को बकाया मानदेय व टेण्डर को लेकर धरने पर बैठे। धरने पर बैठे कार्मिक पालिका में संविदा कार्मिक के तहत विगत 10-12 वर्षों से प्लेसमेंट एजेन्सी के मार्फत सेवाएं दे रहे है। अगस्त 2023 का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किए जाने से एवं नियमति रूप से पालिका द्वारा समय पर टेण्डर नहीं करने के बावजूद इन कार्मिको से कार्य करवाया गया तथा उक्त अवधि का भुगतान नहीं किया गया। ये कार्मिक अपने साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर पिछले दिनों विधानसभा प्रभारी कृष्णगोपाल पालीवाल से भी मिले तथा सांसद के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही का आग्रह किया था। ज्ञापन में इन कार्मिकों ने 03 दिसम्बर से कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी थी। इसी के मद्देनजर बुधवार को इन कार्मिकों ने पालिका के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिया। गुरूवार से कुछ कार्मिक भूख हड़ताल पर भी जाऐंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

  • राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित

  • जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप

  • अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर

  • दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार, 6 साल से था फरार

  • निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 150 ने कराई जांच

  • उदयपर सरस डेयरी मे किसान सहकार सम्मेलन सम्पन्न

error: Content is protected !!