उपभोक्ता जागरूकता अभियान का आगाज़

उद्पुर। राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाए जा रहे कार्यक्रम के तहत  उपभोक्ता जागरूकता अभियान का आगाज़ प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान नवीन प्रकाश शर्मा एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन मे उपभोक्ता  अधिकार संगठन राजस्थान प्रदेश एवं उदयपुर सरस डेयरी के सयुक्त तत्वाधान में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए उद्देश्य से दूध का दूध पानी का पानी अभियान के अंतर्गत विशाल नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन तुलसी निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर नंबर 4, उदयपुर पर किया गया। जिसमे  प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष दलपत सिह जैन एवं प्रदेश सचिव करण मल जारोली एवं ऊर्जा प्रकोष्ट के वाई के बोलियाँ द्वारा प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सरस डेयरी के चेयरमैन श्री डाल चंद डांगी, मैनेजिंग डाइरेक्टर  विपिन शर्मा  एवं उदयपुर सरस डेयरी के मार्केटिंग मैनेजर महेंद्र सिंह राणावत एवं तुलसी निकेतन स्कूल के संरक्षक गणेश डागलिया, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कोठारी, प्रिंसीपल बी.एल. मेनारिया का स्वागत कर प्रोग्राम के शुरुवात का शानदार तरीके से आगाज़ किया गया।

उदयपुर जिला अध्यक्ष सिमरन गखरेजा ने बताया की इस अभियान मे तकरीबन 200 से अधिक उपभोक्ताऔ एवं स्कूली बच्चो ने  हिस्सा लिया तथा साथ ही  दुध के सेम्पल का निरीक्षण उदयपुर  सरस डेयरी के तकनीकी टीम  श्री महेंद्र सिंह राणावत, लक्ष्मी नारायण पालीवाल, सुधीर गोयल,पंकज शर्मा  द्वारा दुग्ध के सैंपल की जांच कर उपभोक्ताओं को बताया गया की दूध मे कितनी गुणवता है, पानी की मात्रा कितनी है और साथ ही दूध में कितनी मिलावट है या नही है इत्यादी बातो की पूर्णयता जानकारी उपभोक्ताओं को प्रदान की गयी।

कार्यक्रम सयोजक  तुलसी निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक गणेश डागलिया एवं प्रिसिपल् बी एल मेनारिया ने उपभोक्ता आधिकार संगठन के उदेश्य, कार्य की प्रणाली, उपभोक्ताओ के हितो की रक्षा इत्यादि बातो की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

राजस्थान प्रदेश उप सचिव श्री प्रकाश लूणदिया (जैन) द्वारा बताया गया की इस जांच शिविर में जिन उपभोक्ता द्वारा दूध का सेम्पल लाकर जांच करायी गई उन प्रतेय्क उपभोक्ता को लैक्टोमीटर मुफ्त प्रदान किया गया एवं सभी पधारे हुए अतिथियों एवं मेहमानों को तः दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर उपभोक्ता संगठन के  यशवंत शक्तावत, दलपत सिंह सुराणा एवं अन्य नागरिकगण मोजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!