उदयपुर 22 जुलाई / वार्ड 46 में गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड परिसर मे 26 लाख रूपये की लागत से लगने वाली इन्टरलॉकिंग टाईल्स निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को निर्माण समिति के अध्यक्ष आशीष कोठारी, वार्ड पार्षद एवं गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, पूर्व बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र मारू, महामंत्री महेश भावसार ने पंडित दुर्गेश पालीवाल के द्वारा विधि विधान के साथ शुरू हुआ। यह कार्य दो माह में पूरा हो जायेगा। इस अवसर पर मनोहर चौधरी ने कहा कि पिछले 4 वर्षो में वार्ड में 08 करोड़ रू. से अधिक के कार्य कराये गये है। इस कार्य से गंगु कुंड परिसर में आने वाले भक्तों एवं पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर प्रेम सुथार, लोकेश जोशी, शिव शंकर नागदा, धनराज, गोपाल, जेईएन आदित्य आमेटा, एईएन प्रवीण बंसल, सुरेश सालवी, नरेश औदिच्य, यशवंत चौधरी, सुरेश रावत, केके कुमावत, नवीन पालीवाल, चिराग वसीटा, कुलीन नागदा, भंवर लाल बंजारा, सुरेश चपलोत, अयुब छीपा, उदय लाल सेन, गणेश पालीवाल सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रेम सुथार, लोकेश जोशी, शिव शंकर नागदा, धनराज, गोपाल, जेईएन आदित्य आमेटा, एईएन प्रवीण बंसल, सुरेश सालवी, नरेश औदिच्य, यशवंत चौधरी, सुरेश रावत, केके कुमावत, नवीन पालीवाल, चिराग वसीटा, कुलीन नागदा, भंवर लाल बंजारा, सुरेश चपलोत, अयुब छीपा, उदय लाल सेन, गणेश पालीवाल सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।