उदयपुर, 24 फरवरी 2025: मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर एवं बिजनेस सर्कल इंडिया (BCI) के सौजन्य से मधुश्री ऑडिटोरियम शोभागपुरा रोड पर एक अद्वितीय काव्य प्रस्तुति “शब्दाभिषेक” का आयोजन किया जाएगा।
इस काव्य प्रस्तुति में कपिल पालीवाल द्वारा महाकाल शिव की आराधना के माध्यम से शब्दों का अभिषेक किया जाएगा। यह एक अनोखी प्रस्तुति होगी जो दर्शकों को एक नए आयाम में ले जाएगी।
इस आयोजन के बारे में बात करते हुए बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा, “हमें इस अद्वितीय काव्य प्रस्तुति का आयोजन करने का अवसर मिलने पर गर्व है। हमें उम्मीद है कि यह प्रस्तुति दर्शकों को एक नए आयाम में ले जाएगी।”
मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने कहा, ” कपिल पालीवाल द्वारा देश के कई कोनों में की गई इस प्रस्तुति को अब उदयपुर में भी देखा जा सकेगा। यह एक अद्वितीय अनुभव होगा।”
इस आयोजन में उदयपुर के सभी जन को सादर आमंत्रित किया जाता है