कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने बताया टिकट का पैमाना : जो जनता के दिलों पर करे राज, उसी को टिकट

उदयपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का कहना है जो जनता के दिलों पर राज करता है, उसे ही पार्टी टिकट देगी। भले ही वह बाहरी क्यों ना ह़ो? उनका कहना था कि जनता की भलाई के लिए गहलोत सरकार कई योजनाएं लाई, जबकि केन्द्र की मोदी सरकार जुमला बांटती दिखी। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
डोटासरा ने कहा, राजस्थान में गहलोत सरकार के कामकाज से जनता खुश है और उनके बीच कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं है। पार्टी विधानसभा में उसी को टिकट देगी, जो जनता का सही पैराकार हो। भले ही वह बाहरी हो। उनका कहना है कि बाहरी दावेदार आना तो लोकतंत्र की मजबूती होती है, उसे मजबूरी नहीं मानना चाहिए। लोग जिसका पसंद करेंगे, पार्टी उसी को टिकट देगी। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सरकार ऐसी योजनाएं लेकर आई जिससे प्रदेश के लोग मजबूत बने, आमदनी बढ़ने की बात हो, बेरोजगारों को रोजगार देने से लेकर उद्योग स्थापित करने की बात हो।
देश को नहीं चाहिए जुमलेबाज
उन्होंने कहा, राहुल गांधी की भारत यात्रा के बाद कांग्रेस का पूरे देश में माहौल बना है। हमारी नेतृत्व क्षमता है, उससे लोगों में लोकप्रियता बढ़ी है। लोग मोदी सरकार के 9 साल के राज से तंग आ गए हैं, उन्होंने जुमले ही दिए हैं। वे ऐसी कोई ऐसी योजना लेकर नहीं आ सके जिससे लोगों का भला हो सके। जबकि यूपीए सरकार में एजुकेशन, हेल्थ से लेकर मनरेगा पर काम हुए हैं। मोदी सरकार के समय में देश में नोटबंदी हुई, ईडी व इनकम टैक्स का मिस यूज करने जैसे काम ही हुए हैं। आज नई युवा पीढ़ी व बुद्धिजीवी वर्ग यह जानना चाहता है कि आगे आपका विजन क्या है, इसलिए 2030 विजन के रूप में देख रहे हैं।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर उठाए सवाल
डोटासरा ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के सवाल पर कहा कि पहले आक्रोश यात्रा निकाली, उसमें भीड़ नहीं जुअी। इनकी कोई रणनीति नहीं है, इनमें कई मतभेद हैं। ये तीन-चार नेताओं को अलग अलग दिशाओं में भेज रहे हैं। एक साथ इन नेताओं को नहीं बैठा सकते हैं। ये सोच रहे है कि मोदी व अमित शाह आएंगे, उन्हें जिता देंगे। जबकि लोगों ने अब इनको समझ लिया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!