कांग्रेस ने फैलाए भ्रम :- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़

– चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की रणनीति: संगठन को मजबूत करने की तैयारी
– प्रदेश प्रभारी राधेश्याम को यूथ कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे 

जुगल कलाल
डूंगरपुर, 29 अगस्त(पंजाब केसरी) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल बुधवार रात डूंगरपुर पहुंचे, जहां गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। स्वागत के बाद राठौड़ ने मीडिया से रूबरू होकर कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में बने रहने के लिए जनता के बीच तीन बड़े भ्रम फैलाए—पहला कि भाजपा संविधान को तोड़ देगी, दूसरा कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, और तीसरा कि समाज को तोड़कर तुष्टिकरण की राजनीति की जाएगी। राठौड़ ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के इस दुष्प्रचार के बावजूद भाजपा ने केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सरकार बनाई और कांग्रेस के फैलाए गए भ्रम को झूठा साबित किया।

यूथ कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे, 4 कार्यकर्ता हिरासत में- चौरासी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाते समय सिंटेक्स तिराहे पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने का दिखाए। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस नेता सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिए गए बयानों के समर्थन में विरोध जताना था। घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने यूथ कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष संजय परमार समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और स्थिति अब सामान्य है। डूंगरपुर में इस घटना के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, और चौरासी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है।

उपचुनाव पर रणनीति और संगठन को मजबूत करने का फोकस-मदन राठौड़ ने चौरासी विधानसभा में उपचुनावों को लेकर स्पष्ट किया कि अभी तक उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है, और घोषणा के बाद ही भाजपा अपनी रणनीति बनाएगी। फिलहाल पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच अपनी पकड़ को बढ़ाने पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी उन विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है, जहां पिछले चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। जनता से मिल रहे फीडबैक में यह बात सामने आ रही है कि कांग्रेस ने केवल भ्रम फैलाने का काम किया है। भाजपा इन सभी भ्रांतियों को दूर करके जनता के बीच जाएगी और केंद्र व राज्य की योजनाओं को लेकर उनका विश्वास जीतने का प्रयास करेगी।

योग्यता के आधार पर मिलेगा सभी को मौका, टीएसपी क्षेत्र में विकास की पहल-टीएसपी क्षेत्र में सामान्य और ओबीसी वर्ग की उपेक्षा के आरोपों पर राठौड़ ने कहा कि भाजपा योग्यता, काम और जनसेवा के आधार पर सभी को समान अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आदिवासी और टीएसपी क्षेत्र में सभी वर्गों का समग्र विकास किया जाएगा और किसी भी वर्ग को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। जहां सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोग हैं, वहां उन्हें पूरा सम्मान और अवसर मिलेगा।

स्वच्छता परिजनों में गड़बड़ी की जांच होगी, पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे-स्वच्छता परियोजना के तहत प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरियां दिलाए जाने की शिकायतों पर राठौड़ ने कहा कि इस मामले की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि प्रक्रिया में कोई अनियमितता पाई जाती है, तो इसकी गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राठौड़ ने कहा कि भाजपा हर स्तर पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!