कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, बीएपी की रैली में दिखी भारी भीड़

डूंगरपुर, 25 अक्टूबर। चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन बेहद सक्रिय रहा। भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी जंग में उतरने की तैयारी कर ली। इस बीच, बीएपी की ओर से निकाली गई नामांकन रैली में भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए, जिससे माहौल और गर्मा गया। चौरासी विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। सबसे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पन्नालाल मीणा की पत्नी वाली ने नामांकन भरा। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार और समर्थकों के साथ एसडीएम ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। चिखली के रोयड़ा क्षेत्र निवासी प्रवेश कुमार, अनिल कटारा, और जीवराम ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में फॉर्म भरे। भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा अपने समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे और उन्होंने अपनी जीत का विश्वास जताया। कारीलाल अपने प्रचार में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए वोट मांग रहे हैं। वहीं, बीएपी ने नामांकन से पहले एक सभा का आयोजन किया, जिसके बाद रैली की शक्ल में उम्मीदवार का नामांकन कराया गया। रैली में डीजे और भारी भीड़ के साथ बीएपी ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने अपने बयान में कहा कि बीएपी ने आदिवासी युवाओं को सिर्फ धोखा दिया है, जबकि कांग्रेस बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाती रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!