जिस कॉलेज में पढ़ाती थी, वहीं मंत्री मंजू बाघमार का अभिनंदन आज

उदयपुर। यहां मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज में राजस्थान सरकार की नवनियुक्त राज्यमंत्री प्रो. मंजू बाघमार का अभिनंदन बुधवार को किया जाएगा। वह इसी कॉलेज में बतौर प्रोफेसर पढ़ाया करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार कॉमर्स कॉलेज में लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग की ओर से बुधवार को व्यावहारिक वित्तीय लेखांकन पर 10 जनवरी को कार्यशाला होने जा रही है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बाघमार को आमंत्रित किया गया है और उनका अभिनंदन किया जाएगा। कॉलेज के अधिष्ठता प्रो. मुकेश माथुर ने बताया कि
लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग, राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद और आंतरिक गुणवत्ता आश्वसन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में 10 और 11 जनवरी को दो दिवसीय “लेखांकन व्यावसायिक शिक्षा गुणवत्ता की क्षमतावर्धन” विषय पर वाणिज्य महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद के वाइस चेयरमैन प्रो. डीएस चुंडावत ,राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(कर्नल) एसएस सारंगदेवोत तथा रशेक के संयुक्त निदेशक, प्रो. जय भारत सिंह शामिल होंगे। कार्यशाला के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि बीकॉम प्रथम वर्ष में पहली बार प्रैक्टिकल लेखांकन का पेपर जोड़ा गया हैं, जिसका अध्ययन एवं अध्यापन अकाउंटिंग लैब में किया जाएगा।  इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई जाने वाली पाठ्यक्रम सामग्री पर व्यावहारिक प्रशिक्षण और आंतरिक एवं बाह्य परीक्षा आयोजित करने हेतु मार्गदर्शन देना है। जिसमे नई शिक्षा नीति -2020 में लेखांकन व्यावसायिक शिक्षा मे किए गए प्रावधानों को पाठ्यक्रम में कैसे लागू किया जाए और इसमें आने वाली समस्याओ को कैसे हल किया जाये के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!