एमपीयूटी के पूर्व कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के निधन पर जताया शोक

उदयपुर 02 जनवरी / शिक्षाविद, नेता एवं एमपीयूटी के पूर्व कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के निधन पर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने शोक जताते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया। प्रो. सिंह ने महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी), उदयपुर के कुलपति और आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एएनडीयूएटी), कुमारगंज, अयोध्या (पूर्व में फैजाबाद) में उप-कुलपति और प्रसार निदेशक के रूप में कार्य किया।
प्रो. राजेश सिंह पुत्र प्रो. आर. पी. सिंह, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी में वरिष्ठ प्रोफेसर और डीडीयू विश्वविद्यालय, गोरखपुर और पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया, बिहार के पूर्व कुलपति और बिहार के तीन अन्य विश्वविद्यालयों के पूर्व कुलपति थे, ने पिछले 10 दिनों से लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनके निधन की सूचना दी।
प्रो. आर. पी. सिंह प्रसार और किसान सलाहकार सेवाओं के माध्यम से किसानों के लिए उनके योगदान के लिए जाने जाते हैं। वे 20 वर्षों तक आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पहले निदेशक प्रसार और विश्वविद्यालय के पहले उप-कुलपति भी रहे। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कृषि ज्ञान केंद्र (ज्ञळज्ञ) और कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना करके प्रसार सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने किसानों तक सर्वोत्तम संभव और कम बजट में पहुंचने के लिए। सरकार ने भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार सहित कई पुरस्कार देकर उनके योगदान को मान्यता दी गई। उन्होंने 1971 से 1982 तक चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष और संयुक्त निदेशक के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया। हमने एक बेहतरीन शिक्षाविद और किसान प्रसार नेता को खो दिया है, ऐसा कहना है बीएचयू, वाराणसी के जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस. के. सिंह का, उन्होंने आज शाम 04:00 बजे जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग विभाग में आयोजित शोक सभा में सारी जानकारी साझा की और समानांतर शोक सभाएं एचएयू, हिसार, एमपीयूएटी, उदयपुर, एएनडीयूएटी, कुमारगंज, अयोध्या और यूपी कॉलेज, वाराणसी में भी आयोजित की गईं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!