उदयपुर डाइट की वार्षिक पत्रिका प्रकाशन के लिए रचनाएं आमंत्रित

उदयपुर 20 दिसंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर की वार्षिक पत्रिका में शिक्षा जगत से जुड़े सभी शिक्षाविदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विविध विषयों, विधाओं एवं शैक्षिक नवाचारों से संबंधित रचनाएं प्रकाशनार्थ आमंत्रित की गई है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डीईओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि आईएफआईसी प्रभाग की प्रभागाध्यक्ष गायत्री जोशी व प्रभारी अमृता जोशी के संपादन मंडल में प्रकाशित होने वाली इस वार्षिक पत्रिका के लिए जो भी सृजनशील रचनाकार अपनी मौलिक रचनाएं कागज के एक तरफ हांसिया छोड़ कर टंकित या हाथ से लिखी रचनाएं डाइट उदयपुर के पते पर डाक या ईमेल पर 31 दिसंबर तक भिजवा सकते हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!