अणुव्रत विश्व भारती में चल रहे दो दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजसमंद।  गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर मे शुक्रवार को अणुव्रत विश्व भारती में समापन के दौरान गांधीजी की फोटो पर सूत की माला अर्पित की और आए हुए अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर उपरना ओढा़ कर स्वागत किया और गांधी सेवा सदन की छात्राओं द्वारा बापू पर भजन जय जय राम जय श्री राम दो अक्षर का प्यारा नाम और रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम भजन की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर राजसमन्द अति. जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी की विचारधारा में गांधी दर्शन को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है उनकी शिक्षा को मानती हे तथा उनका अनुकरण करना चाहिए, सत्य अहिंसा सादगी को अपनाना चाहिए, गांधी दर्शन समिति के माध्यम से जो शिविर हुआ उस के माध्यम से गांधी दर्शन के विचार को जीवन में अपनाएं।

इस अवसर पर अहिंसा विभाग की ओर से शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक नारायण सिंह भाटी ने शिविर में कहा कि गांधी दर्शन पर आधारित विचारों पर चलने का प्रयास करें और आम जनता को भी गांधी विचारधारा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें और राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में बिजली, गैस सिलेंडर, पेंशन, चिरंजीवी इन सभी योजनाओं का आमजन को पूरा लाभ मिले मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है उसमें सभी पूरा सहयोग दें।

इस अवसर पर सह संयोजक बहादुर सिंह चारण ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिले सभी सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें योजना का लाभ  लेने से कोई वंचित ना रहे हर वर्ग को लाभ मिले अहिंसा विभाग द्वारा गांवों में गांधी दर्शन शिविर का कैंप लगाकर गांधी विचारधारा के लिए लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर चतुर कोठारी ने गांधीवादी विचारधारा के शिविर में इस चेतना से  गांधी आपके व्यक्तित्व में उतर रहा है गांधीजी के प्रदर्शनी देखने पर ही पता चलता है कि गांधी दर्शन का खादी के विकास में खूब प्रयास किया है विचार नहीं हो तो आगे नहीं बढ़ते विचारों के माध्यम से ही परिवर्तन होता है सत्य अहिंसा जीवन में अपनाएं गांधी जी के सत्य मार्ग पर चलें गांधीजी के जीवन में सत्य उतर गया वही आगे जाकर हमारे लिए प्रेरणा बन गई। कोठारी ने गांधी जी पर गीत प्रस्तुत किया और सर्व धर्म, अहिंसा वह सत्य के मार्ग पर चलने गांधी विचारधारा की पुस्तकें पढ़ना चाहिए और गांधी विचारों को अपने जीवन में अपनाएं।

प्रख्यात गांधीवादी

इस अवसर पर जीतमल कच्छारा ने कहा है कि गांधी दर्शन पर सरकार ने जो ग्रंथ लिखा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन भी है और दर्शन भी है काले कानून को हटाने के लिए सत्याग्रह का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति है गांधी जी ने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई है गांधी जी ने कहा सभी को न्याय मिले और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं हमारा गांव स्वावलंबी बने और गावों में सभी को रोजगार प्राप्त हो  सरकार द्वारा कई उद्योग धंधे चलाए जा रहे हैं।

डीएफओ आलोक गुप्ता ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी और पृथ्वी पर जितना संसाधन है वह पर्याप्त हैं हमारे संसाधन का दोहन हो रहा है पर्यावरण की रक्षा करना व वन्यजीवों द्वारा किसी तरह की जनहानि व पशुधन हानि नहीं होनी चाहिए आमजन को सरकार द्वारा 5 करोड़ पौधे उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। गांधी विचारधारा को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने का प्रयास करें।

गांधी दर्शन समिति के संयोजक उदयपुर से पंकज शर्मा ने कहा हमें गांधी के पद चिन्हों पर चलना चाहिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का भी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करें सरकार गांधी दर्शन पर कई प्रयास कर रही है।

अहिंसा विभाग के निदेशक महोदय मनीष शर्मा ने कहा है कि कोई भूखा ना सोए राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य है शांति से ही विकास संभव है अस्पृश्यता निवारण शराबबंदी से परिवार में बड़ी समस्या है। बेरोजगारी की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास कर रही है गांधीजी की सोच आज भी प्रासंगित है शिक्षा को आगे बढ़ाएं आरोग्य नियमों का पालन करें हर भाषा का महत्व हे तथा गांधी विचारधारा को नई पीढ़ी को सत्य पर आधारित पाठ पढ़ाएं सरकार की योजना का हर व्यक्ति को लाभ मिले गांधी दर्शन को जीवन में अपनाएं ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई हल ना हो शांति और अहिंसा कायम रखें गांधी दर्शन को उपखंड वार्ड ग्राम स्तर तक कैंप के माध्यम से आगे नई पीढ़ी को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा, डीएफओ आलोक जी गुप्ता, एसडीएम बृजेश गुप्ता, सभापति अशोक टांक, उपसभापति, चुन्नीलाल पंचोली, सह संयोजक उदयपुर से सुरेश जोशी, हरीश दशोरा, योगेश उपाध्याय व अन्य अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य उपस्थित थे।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 27 फरवरी को

राजसमंद।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. वृत राजसमंद एवं सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति ने दी।

केलवाड़ा के साथ मजेरा एवं गंवार ग्राम का सांझा प्रयास देख सविता टी हुई प्रभावित

राजसमंद।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत मॉडल ओडिएफ प्लस गावों के सत्यापन की प्रक्रिया के तहत पंचायत समिति कुभंलगढ़ की ग्राम पंचायत केलवाडा एवं मजेरा में विकास अधिकारी देलवाडा द्वारा कार्याे का भौतिक सत्यापन गुरूवार को किया गया। ग्राम पंचायत मजेरा में विकास अधिकारी देलवाड़ा सविता टी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत हुये कार्याे को देखा एवं मजेरा से घर-घर कचरा संग्रहण के बारे में जानकारी ली।

ठस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मजेरा ने बताया की वर्तमान में ग्राम पंचायत मजेरा को गंवार ग्राम की तरह ही केलवाड़ा में स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र के साथ जोड कर यहां का कचरा प्रतिदिन केलवाड़ा के आरआरसी सेंटर पर पहुचाया जाता है तथा कचरा संग्रहण वाहन भी केलवाड़ा पंचायत का प्रयोग में लिया जाता है। हमारी ग्राम पंचायत द्वारा केलवाड़ा से सहयोग लिया जाकर साझा प्रयास के द्वारा मजेरा ग्राम को ओडिएफ प्लस की मॉडल श्रेणी में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है।

केलवाड़ा में देखा कचरा संग्रहण केन्द्र

राजसमंद।विकास अधिकारी देलवाड़ा सविता टी ने ग्राम पंचायत केलवाड़ा में स्थित कचरा संग्रहण केन्द्र का भ्रमण किया एवं वहां प्रतिदिन आने वाले कचरे व सेग्रीगेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की। सेवा मंदिर संस्थान के सहयोग से ग्राम पंचायत द्वारा लगाये गये आरोग्य मित्रो के कार्याे की जानकारी ली तथा वही पर बनाये गये नेडप को भी देखा एवं इसमें खाद बनने की प्रक्रिया को जाना।

कचरा संग्रहण शुल्क भी किया शुरू

राजसमंद।ग्राम मजेरा में भी ग्राम पंचायत केलवाड़ा की तर्ज पर 1 रूपया प्रतिदिन मासिक 30रूपये का संग्रहण शुल्क लिया जा रहा है एवं दुकानो व होटलों से 50 रूपये प्रतिमाह लिया जा रहा है। इस एकत्रित शुल्क को केलवाड़ा विकास समिति को हंस्तारित कर दिया जायेगा, जिससे कचरा संग्रहण केन्द्र एवं कचरा संग्रहण वाहन पर होने वाले खर्चाे में उन्हे मदद मिलेगी।

सविता टी. ने देखे सोख्ता गड्डे –

ग्राम पंचायत मजेरा में विकास अधिकारी देलवाडा सविता टी ने नाली निर्माण एवं सोख्ता गड्डो को देखा एवं हेंडपंप के पास बने सोख्ता गड्डों के सुचारू संचालन के चलते वहां आस-पास किचड़ नही पाया गया, जिसे देख वे काफी प्रभावित हुई साथ ही मजेरा द्वारा केलवाड़ा के साथ साझा प्रयास से ठोस कचरा प्रबंधन में किये कार्याे की भी सराहना करते हुए पंचायत कार्मिको को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर नानालाल सालवी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ख्याली लाल लौहार कार्यवाहक विकास अधिकारी, नरेश जोशी खण्ड समन्वयक, विक्रम सुनारीवाल ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सलाहकार, शुभम बागौरा एचआरडी सलाहकार सहित ग्राम पंचायतों के कार्मिक उपस्थित रहें।

ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

राजसमंद।मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद के निर्देशानुसार निता पारीख की अध्यक्षता में पंचायत समिति राजसमंद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक गौरव पालीवाल ने बताया की कार्यशाला के प्रारम्भ में श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी के द्वारा सभी ब्लॉकों में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन की कडी में पंचायत समिति राजसमंद में आयोजित कार्यशाला में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को धरातल पर उतारने के लिए विकास अधिकारी द्वारा जानकारी एवं दिशा-निर्देश प्रदान किये गये साथ ही विकास अधिकारी ने मॉडल गांव बनाने के लिये कचरा संग्रहण केन्द्र, कचरा संग्रहण वाहन, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत खाद गढ्डा के साथ घरेलु एवं सार्वजनिक कचरा पात्र की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।

इसके बाद स्वच्छ भारत मिशन लेखाकार केशव सांचीहर द्वारा ओडीएफ प्लस एवं उसके घटकों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी का उल्लेख किया गया। स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक नानालाल सालवी ने कार्यशाला में आगामी दिनों में पंचायत समिति को उज्ज्वल एवं उत्कृष्ठ श्रैणी में ओडीएफ प्लस बनाये जाने के लिये किये जाने वाले कार्यो एवं घटकों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।

मानव संसाधन विकास सलाहकार शुभम बागोरा ने ग्राम जल स्वच्छता समिति के माध्यम से जल एवं स्वच्छता संबंधित कार्यो में जनसहभागीता के साथ कार्य करने के लिये जानकारी प्रदान की। स्वच्छ भारत मिशन एक्सपर्ट विक्रम सुनरीवाल ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की तकनिकी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति राजसमंद स्वच्छता प्रभारी सहायक विकास अधिकारी संजय आचार्य, कम्प्युटर ऑपरेटर सोनु कायमखानी के साथ समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहें।

दंडित बंदी के जिला पैरोल अवकाश परामार्शदात्री समिति की बैठक 27 फरवरी को

राजसमंद।दंडित बंदी के जिला पैरोल अवकाश परामार्शदात्री समिति की बैठक 27 फरवरी को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी अति जिला मजिस्ट्रेट ने दी।

अल्पसंख्यक ऋण स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

राजसमंद।अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी व बौद्ध) को व्यवसायिक/शैक्षणिक ऋण स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक अति. जिला कलक्टर रामचरन शर्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्टेªट में आयोजित की गई। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ. जलालुदीन ने दी।

बैठक में समिति के समक्ष 14 ऋण प्रकरणों को रखा गया। जिसमें 11 व्यक्तियों को राशि 18 लाख रू. के व्यवसायिक ऋण स्वीकृत किये गए। 03 ऋण आवेदनों में आवेदको के अनुपस्थित रहने एवं आवेदन वापस लिये जाने के कारण प्रकरण निरस्त किये गए।

जिन व्यवसायों के लिए ऋण स्वीकृत किये गए है उनमें बिजली सामान की दुकान, बेल्डिग कार्य, मोटर बाइडिग, कपडे की दुकान, किराणा की दुकान, रेडिमेड गारमेंट की दुकान शामिल है।

इस अवसर पर समिति के सदस्य भानू प्रताप सिंह, महाप्रबधक जिला उद्योग केन्द्र सुरेश उपाध्याय, लीड बैंक ऑफिसर एवं मौ जलालुदीन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। ऋण लाभार्थियों में तसलीम बानो, जायदा परवीन, पंकज कुमार, लक्ष्मीलाल, आरिफ खॉ, शायना बानो इत्यादि है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!