उदयपुर। पूज्य सन्त गुरुदेव महन्त श्रीश्री 1008 किशोरदास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित पंाच दिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय मन्त्र एवं श्री शत चंडी महायज्ञ महाकाल, उज्जैन से आये हुए विद्वान वेदपाठी आचार्याे संतोष शर्मा, हरिमोहन शर्मा, नीलेश, कमलेश , वीरेन्द्र शर्मा, द्वारा श्रीमहालक्ष्मी मन्दिर आश्रम, लकड़वास, उदयपुर में पांच दिवसीय महायज्ञ के अन्तिम दिन आज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक शत चंडी महायज्ञ किया गया।
जिसमें सैंकड़ो भक्तों की उपस्थिति में महन्त जी द्वारा महायज्ञ की पूर्णाहुति की गयी मुख्य सेवादार योगाचार्य एडवोकेट उदयसिंह देवड़ा ने बताया कि इस महायज्ञ की पूर्णाहुति में विभिन्न आश्रम एवं मठो से सन्त महात्मा का आगमन हुआ इस अवसर पर पण्डित प्रवीण व्यास, सत्यनारायण मेनारिया, जय वैष्णव, आदित्य राखेचा, हरीश व्यास, हीरालाल मेनारिया, डॉ नूतन राखेचा, एडवोकेट निधि, विनोद सोलंकी, रिंकू सोलंकी, नरेन्द्र सुथार,मुरलीधर वैष्णव, कल्याण वैष्णव, खुशहाल प्रजापत, गौरव, साक्षी, किंजल, रिया, प्रांजल, कृष्णा, भारती देवड़ा, महुआ, इनिका सिंह, द्रोण वैष्णव आदि सैंकड़ो भक्त उपस्थित रहे।