कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी का समापन

उदयपुर, 18 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापनगर में आयोजित व्यावसायिक कौशल एवं दक्षता प्रदर्शनी का समापन शनिवार को हुआ। प्रदर्शनी में प्रशिक्षणार्थियों ने व्यवसाय विशेष में अर्जित कौशल, दक्षता का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के अतिथि स्टेट बैंक इंडिया के मुख्य प्रबंधक नवल किशोर मीणा एवं सदस्य गजेन्द्र सिंह, मोहित सक्सेना ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागियों को बधाई दी। संस्थान के उपनिदेशक कृष्ण गोपाल पानेरी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में 100 मी. दौड, चार्ट, मॉडल, रंगोली, नृत्य, मेहदीं, स्पीच, कैरम, खो-खो, वॉलीवाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्सा कस्सी एवं चेयर रेस़ इत्यादि प्रतियोगिताएं के विजेताओं को मोमेंटो एंव प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रतियोगिता की जनरल चैंपियनशिप मशीनिस्ट व्यवसाय ने हासिल की। समूह अनुदेशक संजय शर्मा, एम.पी. माथुर, श्रीमती निशा थामस व समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन जयंत वैष्णव ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!