आईसीआईसीआई आरसेटी में मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का समापन एवं निःशुल्क दुपहिया वाहन सर्विस शिविर का आयोजन

उदयपुर। आईसीआईसीआई आरसेटी भवन, उदयपुर में संचालित नि:शुल्क मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का समापन आज समाज सेवी एवं मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में अनुभवी व्यवसायी “श्री सुरेश कुमार प्रजापत” की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में 29 सफल प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाणपत्र एवं टूलकिट प्रदान किये गए |  सभी को श्री प्रजापत ने अपने कार्य को मेहनत, ईमानदारी एवं धैर्य से करते हुए सफलता प्राप्त करने की सीख दी | सभी नें प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान एवं अनुभव के बारे में बताया एवं प्रशिक्षक रवि चौहान एवं वैभव गुप्ता का आभार जताया |  कार्यक्रम में आईसीआईसीआई आरसेटी की और से हरी सिंह राठौर,प्रकाश कुमावत एवं शरद माथुर की भी भागीदारी रही |

इसके साथ ही आज संस्थान में एक और संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम “दुपहिया वाहन सर्विस प्रशिक्षण “ कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण समाप्ति से पहले महत्वपूर्ण अनुभव देने के उदेश्य से एक “निःशुल्क दुपहिया वाहन सर्विस शिविर” का आयोजन आज किया गया | इस शिविर में दुपहिया वाहनों की सामान्य जांच, आयल चेंज, इलेक्ट्रिकल वायरिंग चेक आदि की सुविधा प्रदान दी गयी | साथ ही उपस्थित समुदाय को आईसीआईसीआई आरसेटी द्वारा संचालित नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गयी | इस कार्यक्रम में 26 प्रशिक्षणार्थीयों के साथ ही में प्रशिक्षक रविंदर सिंह एवं संस्थान के अन्य कर्मचारियों की भागीदारी रही |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!