उदयपुर, 4 जून। आईसीआईसीआई आरसेटी भवन उदयपुर में संचालित निःशुल्क मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का समापन मंगलवार को समाजसेवी एवं मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र में अनुभवी व्यवसायी सुरेश कुमार प्रजापत की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में 29 सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र एवं टूलकिट प्रदान किये गए। प्रजापत ने सभी को मेहनत, ईमानदारी एवं धैर्य से कार्य करते हुए सफलता प्राप्त करने की सीख दी। प्रशिक्षक रवि चौहान एवं वैभव गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आरसेटी के हरिसिंह राठौड़, प्रकाश कुमावत एवं शरद माथुर की भागीदारी रही।
इसके साथ ही संस्थान में निःशुल्क दुपहिया वाहन सर्विस शिविर का आयोजन भी मंगलवार को किया गया। इस शिविर में दुपहिया वाहनों की सामान्य जांच, ऑयल चेंज, इलेक्ट्रिकल वायरिंग चेक आदि की सुविधा के साथ आरसेटी द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 26 प्रशिक्षणार्थियों के साथ प्रशिक्षक रविंदर सिंह एवं संस्थान के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकसित राजस्थान-2047
कृषि एवं संबंधित विभाग के हितधारकों की कार्यशाला 7 को
उदयपुर, 4 जून। विकसित राजस्थान-2047 का डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिये कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन डेयरी एवं सहकारिता विभाग के विभिन्न हितधारकों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कृषि विभाग के आत्मा हॉल प्रतापनगर 7 जून को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक माधोसिंह चम्पावत ने बताया कि कार्यशाला में संबंधित विभाग तथा कृषि विश्वविद्यालय के हितधारक यथा विभागीय अधिकारी, वैज्ञानिक प्रगतिशील कृषक उद्यमी, किसान संगठन एवं एनजीओ के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
केन्द्रीय कारागृह उदयपुर व महिला जेल का किया निरीक्षण
उदयपुर, 4 जून। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा व एडीजे मनीष कुमार वैष्णव ने केन्द्रीय कारागृह एवं महिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात, एसटीडी इत्यादि की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।