मकर संक्रांति पर आयोजित हुई प्रतियोगिताएँ , उपहार पाकर खिले नोनिहालो के चेहरे 

उदयपुर। शहर के अंबा माता स्थित महावीर साधना भवन में महावीर स्वाध्याय साधना समिति द्वारा मकर संक्रांति पर आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में जैन समाज के चालीस बच्चों ने अपूर्व उत्साह दिखाया ।
इस अवसर पर शासनश्री मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में 30 मिनिट्स विथ माँक्स कार्यक्रम में उपस्थित नोनिहालो व अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुनि मुनिसूव्रत ने कहा – माता – पिता बच्चों के सृजनहार है , बच्चे अभिभावकों की परछाई होते है , आवश्यकता है बच्चों को कार देने के बजाय उपहार में संस्कार दिए जाए
मुनि संबोध कुमार मेधांश ने कहा – इन दिनों मोबाइल , मूवी , और मोपेड़ की हवा ने भावी पीढ़ी के संस्कारों को एसे घाव दिये है जिसका इस सृष्टि में कोई दवा नहीं है । पर्वों – त्योहारों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम इस आधुनिक पीढ़ी को भारत की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है , ये प्रयास परिणाम देंगे
मुनि सिद्धप्रज्ञ ने बच्चों को स्मृति विकास , तनाव मुक्ति , खूबसूरत हैंडराइटिंग के प्रयोग करवाते हुए माता – पिता व गुरुवों के प्रति आत्मीय समर्पण भाव रखने की हिदायत दी
इस अवसर पर आयोजित चेयर रेस में कनिष्ठ वर्ग की दृष्टि जैन प्रथम, युर्वी जैनद्वितीय, देमिरा जैन तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में तनिषा दलाल प्रथम,रिषिक मेहता द्वितीय, खुशी जैन, शुज रेस में आराध्या खाठ्‌या, प्रथम, लविशा जैन द्वितीय, रिषिक मेहता तृतीय स्पुन रेस में कविशा भानावत प्रथम, कविशा माणावत, मन्नत जैन द्वितीय, रियांशी वडिया तृतीय रहे। विजेताओं के साथ सभी ५० प्रतिभागियों को पुरुष्वत कर प्रोत्साहित. किया। इस अवसर पर बंकेश सोनी, व ऋषभ सरणोत ने मंच संचालन किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!