उदयपुर। भगवान श्री राम के कृतित्व एवं व्यक्तित्व रामायण पर आधारित एवं मौखिक प्रतियोगिताका आयोजन किया गया आयोजन सर्व समाज द्वारा आयोजन गांधीनगर में किया गया विजेताओं को उदयपुर नगर भ्रमण कराया जाएगा। बस द्वारा मोती मंगरी सिटी पैलेस नारायण सेवा संस्थान का सेवा धाम बड़ी पन्नाधाय स्मारक मेसी दयानंद सरस्वती की कर्मस्थली नौलखा महल गुलाब बाग उदयपुर अवलोकन किया जाएगा
भगवान श्री राम के परमधाम में ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है इस अवसर पर प्रातः कालीन शुभ वेला में प्रभात फेरी गांधीनगर क्षेत्र में कीर्तन भजन किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर सायंकाल 5:00 बजे पंच कुंडी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा एवं महा आरती का कार्यक्रम एवं आतिशबाजी गगन बेदी नारो साथ जय श्री राम के नारों के साथ आतिशबाजी की जाएगी। यह जानकारी रविंद्र राठौर ने दी। इस अवसर पर चेतन जी चौहान अनिल जी राठौड़ एवं विनोद कुमार जी राठौड़ उपस्थित थे