शोध कार्यशाला में हो रहा है लैब विद्यालयों का तुलनात्मक अध्ययन

उदयपुर 28  नवंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) उदयपुर के तत्त्वावधान में योजना एवं प्रबंध प्रभाग में प्रभाग स्तरीय शोध के तहत दत्त विश्लेषण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला में लैब विद्यालयों की गतिविधियों का अन्य विद्यालयों से तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है।
डाइट प्रधानाचार्य डीईओ चन्द्रशेखर जोशी के अनुसार डाइट के पीएंडएम प्रभागाध्यक्ष डॉ मृदुला तिवारी एवं प्रभारी त्रिभुवन चौबीसा के मार्गदर्शन में दत्त विश्लेषण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला का आयोजन डाइट उदयपुर में गत सोमवार से शुरू किया गया। इसमें डाइट के चयनित लैब विद्यालयों का अन्य विद्यालयों से सीसीई, सीसीपी,एवं एबीएल गतिविधियों के संदर्भ में तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है। प्रभागाध्यक्ष डॉ मृदुला तिवारी के अनुसार इस शोध अध्ययन में जिले के वल्लभनगर, बडगांव, कुराबड़,मावली व गिर्वा सहित कुल 5 ब्लॉक से 18 लैब स्कूल एवं 18 ही अन्य विद्यालयों के संस्था प्रधान, हेड टीचर तथा हिंदी पर्यावरण व अंग्रेजी गणित के विषयाध्यापकों की अभिमतावली तैयार कर दत्त संकलन किया गया। प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर निष्कर्ष प्राप्त किया जाएगा। शोध दल में डॉ श्रुति ओझा,श्रीमती शैलेष आर्य तथा डॉ.यशवंत आमेटा शामिल रहे। कार्यशाला से प्राप्त विभिन्न निष्कर्षों की आगामी दिनों में डाइट में समीक्षा कर अनुशंसा आरएससीईआरटी को भेजी जाएगी। कार्यशाला का समापन शनिवार को होगा।
प्रशिक्षण आज से
डाइट के कार्यानुभव प्रभाग द्वारा 21वीं सदीं के कौशल एवं व्यावसायिक शिल्प आधारित प्रशिक्षण दो दिवसीय शुक्रवार 29 नवंबर से 30 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी डॉ जगदीश कुमावत ने दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!