समुदाय आधारित संगठन करेंगे युवा संवाद भारत 2047 का आयोजन

डूंगरपुर, 24 मार्च/युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र (एनलवाईकेएस) द्वारा 1 अप्रैल से 31 मई 2023 तक देशभर के सभी जिलों में समुदाय संगठनों (सीबीओ) के माध्यम से युवा संवाद भारत 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में अमृत काल के युग में भारत 2047 की एक दृष्टि के रूप में पंचप्रण के मंत्र की घोषणा की थी। इसी पृष्ठभूमि में युवा संवाद का यह कार्यक्रम अस्तित्व में आया है, जिसके माध्यम से जिले के विभिन्न सीबीओ (समुदाय आधारित संगठनों) के सहयोग और समर्थन के साथ यह कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित करने की योजना है, जो पंचप्रणों की कल्पना के अनुसार देश के भविष्य पर एक सकारात्मक संवाद उत्पन्न करने के लिये लिजा नेहरू युवा केन्द्र के साथ हाथ मिलाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ-ज्ञानी व्यक्ति पंचप्रण पर चर्चा करेंगे और उसके बाद न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयोजक सीबीओ को 20 हजार तक प्रतिपूर्ति की जाएगी जा सीबीओ आवेदन करना चाहते, वे गैर-राजनीतिक, गैर-पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होंगे और युवा संवाद कार्यक्रम का संचालन करने के लिये पर्याप्त संगठनात्मक ताकत होगी। संगठनों के खिलाफ कोई अपराधिक मामला लंबित नहीं होगा। कार्यक्रमों के आयोजन के लिये प्रति जिले अधिकतम तीन सीबीओ का चयन निर्धारित समिति द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मानदंडो को पूरा करने वाले इच्छुक सीबीओ नेहरू युवा केन्द्र डंूगरपुर के जिला कार्यालय (कोटडिया पेट्रोल पंप के पास, राजमन्दिर बजाज शोरूम के सामने) से प्राप्त निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपने आवेदन 29 मार्च तक जमा कर सकतें है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!