उदयपुर। मैं मदीने चला ,मैं मदीने चला.. लो कर्म हो गया.. ,मैं मदीने चला… शुक्रवार को मकबरा मस्जिद सूरजपोल के इमाम उमराह पर रवाना हुए। इससे पूर्व कमेटी की ओर से इमाम का फूल मालाएं पहनाकर इस्तकबाल किया गया। कमेटी के सदस्य अब्दुल अजीज सिंधी ने बताया कि मस्जिद कमेटी सिंधियान कब्रिस्तान की ओर से इमाम मेहबूब रहमान का मस्जिद हाल में दोपहर 3 बजे कमेटी सदस्यों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर उन्हें मुबारकबाद दी। साथ ही देश में अमन चैन, खुशहाली, भाईचारा कायम रहे ऐसी वहां जाकर दुआं की गुजारिश की। इस अवसर पर कमेटी सदस्य हाजी हबीब खान सिन्धी, शब्बीर सिन्धी, शोयब सिन्धी सहित कमेटी सदस्य एवं समाजजनों ने मौलाना के परिवार, रिश्तेदारों ने माला पहनाई तथा मुबारकबाद पेश की।
इमाम उमराह के लिए रवाना, कमेटी ने किया इस्तकबाल
