सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों का कमीशनिंग कार्य 16 अप्रैल से

डूंगरपुर, 14 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत द्वितीय रेण्डमाइजेशन के पश्चात् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को मतदान केन्द्रवार आवंटित सीयू, बीयू एवं वीवीपेट मशीनों का कमीशनिंग कार्य 16 अप्रैल से श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय, डूंगरपुर में भारत इलेक्ट्रोनिक्स के इंजीनियरों, तकनीशियनों के द्वारा ईवीएम मशीनों को तैयार करने का कार्य आरम्भ किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने उक्त कार्य सुचारू रूप से संपादित किए जाने के लिए अपने-अपने कार्यालय स्तर से पर्याप्त मात्रा में कार्मिक मय पहचान पत्र एवं कमीशनिंग कार्य के लिए आवश्यक प्रपत्र (एनेक्सचर 19, 20 भाग-1, 20 भाग-2, 22 एवं चैक लिस्ट आदि) अपने साथ लेकर 16 अप्रैल को प्रातः 10 बजे श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय, डूंगरपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। ईवीएम, वीवीपेट मशीनों का कमीशनिंग कार्य के लिए स्ट्रोंग रूम खोलने एवं बंद करने के पूर्ण प्रोटोकॉल की पालना एवं सम्पूर्ण कार्य की वीडियोग्राफी कराए जाने के निर्देश प्रदान किए हैं।
निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में ईवीएम, वीवीपेट मशीनों का कमीशनिंग की रिपोर्ट गूगल शीट में प्रतिदिन सायं 5.30 बजे तक आवश्यक रूप से अपडेट किए जाने के निर्देश दिए हैं। उक्त कार्य के बारे में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड रहे अभ्यर्थियों, उनके प्रतिनिधियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, उनके प्रतिनिधियों को इस दौरान उपस्थित होने के लिए सूचित करने के निर्देश दिए हैं एवं सूचना की प्राप्ति रसीद प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग से संबंधित समस्त कार्य ईसीआई के निर्देशानुसार हेण्डबुक ऑफ आरओ एवं ईवीएम मैनुअल के प्रोटोकॉल की पालना करते हुए किए जाने के निर्देश प्रदान किए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!