प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, कस्बे के निकट वड़ापाल में स्थित श्रीनाथ कॉलोनी में हास्य कवि सम्मेलन आज रात्रि 7:00 से प्रारंभ होगा। यह कवि सम्मेलन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सुप्रसिद्ध कवि सुनील पटेल सन्नाटा नेजपूर के संयोजन एवं संचालन में आयोजित होगा। जिसमें लोकप्रिय हास्य कवि विजय सिंह विद्रोही, लोकप्रिय वागड़ी गीतकार दिनेश पंछी गुवाड़ी, गोपाल सेवक ड्ंगरपुर,छत्रपाल शिवाजी सागवाड़ा, सुरेश सरगम फलोज और स्थानीय कवि भरत कुमार मीणा बोसलाटी काव्य पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कॉलोनी वासियों एवं आसपास के काव्य प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।