राजस्थान दिवस पर डूंगरपुर जिले में बिखरेंगे समृद्ध  सांस्कृतिक विरासत के रंग

20 मार्च से उपखंड स्तर पर शुरू होगा समारोह, जिला कलक्टर ने ली बैठक
डूंगरपुर, 03 मार्च/राजस्थान दिवस के उपलक्ष में डूंगरपुर जिले में राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। 20 मार्च से 26 मार्च तक डूंगरपुर जिले के सभी ब्लॉक में राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव मनाया जाएगा, जबकि 29 और 30 मार्च को जिला स्तर पर समारोह का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने राजस्थान दिवस के मौके पर डूंगरपुर जिले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व कलात्मक विरासत को रेखांकित करते हुए आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों के साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
रोशन होंगे चौक-चौराहे, रंगोली से निखरेगी रंगत:-
राजस्थान दिवस के उपलक्ष में डूंगरपुर शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, चौराहों और सरकारी भवनों पर विशेष रोशनी और सजावट की जाएगी। वहीं, शहर के प्रमुख स्थलों पर राजस्थान की समृद्ध परंपराओं पर आधारित रंगोली बनाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार राज्य सरकार की ओर से राजस्थान दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
29 को रन फॉर राजस्थान में हिट डूंगरपुर, फिट डूंगरपुर का संदेश:-
29 मार्च को सुबह 6ः30 बजे जिला कलक्ट्रेट से गेप सागर की पाल तक रन फॉर राजस्थान मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वच्छ डूंगरपुर, स्वस्थ डूंगरपुर का संदेश दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में शहरवासियों को इस आयोजन में हिस्सा लेकर डूंगरपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया है। सुबह 10 बजे से लक्ष्मण मैदान में परंपरागत खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मटका दौड़, रस्साकसी, जलेबी दौड़, सतौलिया, कुर्सी रेस आदि के साथ मेहंदी, रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं का पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रश्नोतरी में जानेंगे डूंगरपुर की समृद्ध विरासत:-
29 मार्च को दोपहर 2 से 4 बजे तक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी हॉल में डूंगरपुर को जानो प्रश्नोतरी का आयोजन किया जाएगा। इसमें हर आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं। प्रश्नों के माध्यम से डंूगरपुर के अनछुए पहलुओं से आमजन को वाकिफ करवाया जाएगा। शाम को गेप सागर की पाल पर दीपदान और आतिशबाजी होगी।
30 को प्रदर्शनी और नाटक का मंचन:-
30 मार्च को नगर परिषद ऑडिटोरियम में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन होगा। शाम को ऑडिटोरियम में गोविंद गुरू के जीवन पर आधारित नाटक शंखनाद का मंचन किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!