सतरंगी सप्ताहः रंगोली एवं मार्च के जरिए दिया मतदान का संदेश

फतहनगर। मंगलवार को स्वीप गतिविधियों के तहत आम मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ब्लाॅक मुख्यालय पर व्यापक प्रचार प्रसार की निरंतरता में रंगोली कार्यक्रम रखा गया। तत्पश्चात महिला मार्च के माध्यम से कस्बे के मुख्य बाजार से रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मेडिकल विभाग से आशा सहयोगिनी आदि मौजूद रहे। अच्छी रंगोली बनाने वाली महिलाओं को उपखंड अधिकारी मावली एवं विकास अधिकारी मावली द्वारा मोमेंटो एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महिला मार्च (रैली) को उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर देवी काठात,शैलेंद्र पी खिंची विकास अधिकारी पंचायत समिति मावली,अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चैधरी, सुरेश कुमार देशबंधु, महादेव साहू, रघुनाथ सिंह राठौड़ कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश त्रिपाठी, नरेगा सचिव स्वीप टीम के सदस्य बालकृष्ण दाधीच,बाबर लाल गमेती,दिनेश सिहं राव,योगेश आमेटा, अरविंद सिंह राव, अभिषेक चैधरी कंप्यूटर अनुदेशक सुमित्रा दाधीच नीतू चैधरी, सुशीला जोशी, चंचल शर्मा,मंजू राव, कृष्णा गुर्जर, कौशल्या सेन, दुर्गा गोस्वामी, कृष्णा राजपूत, संतोष वैष्णव, मंजू देवड़ा आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!