मरू महोत्सव की तर्ज पर गतिविधियां आयोजन करने के दिए निर्देश
उदयपुर, 18 मार्च। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा है कि मेवाड़ और महाराणा प्रताप का नाम देश-दुनिया में प्रसिद्ध है, ऐसे में मेवाड़ महोत्सव का आयोजन भी मरू महोत्सव की तर्ज पर विविधता लिए हुए गतिविधियों के साथ किया जाए तो यहां आने वाले पर्यटक मेवाड़ महोत्सव में भाग लेने के लिए कार्यक्रम तय करते हुए आ सकते हैं।
कलक्टर मीणा ने यह बात जिले में 24 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाले मेवाड़ महोत्सव की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान कही।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेवाड़ महोत्सव पर गतिविधियों का आयोजन पूरे जिले में होना चाहिए और यह भी ध्यान रखा जावें कि मेवाड़ गौरव महाराणा प्रताप से जुड़े स्थानों पर भी इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित हो। उन्होंने पर्यटन उपनिदेशक को निर्देश दिए कि फिलहाल तय गतिविधियों के साथ महोत्सव आयोजित हो परंतु आगामी दिनों में आने वाले विश्व पर्यटन दिवस पर इस प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करें ताकि गतिविधियां आयोजित हा सके।
बैठक में कलक्टर ने मेवाड़ के गौरव एवं लोक संस्कृति पर आधारित इस आयोजन में विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपें व पूर्ण समन्वय के साथ आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने एवं सभी आयोजनों को भव्य व गौरवपूर्ण मनाने के निर्देश ने दिए। कलक्टर ने महोत्सव से पूर्व झीलों, घाटों व शहर की सफाई, व्यापक सौंदर्यीकरण, आयोजन स्थलों पर बिजली-पानी आदि की समुचित व्यवस्था, एम्बुलेंस मय चिकित्सक दल व फायर ब्रिगेड आदि की उपलब्धता, यातायात व्यवस्था, पार्किंग के साथ ही आयोजन से जुड़े स्थलों पर कानून व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि महोत्सव दौरान आयोजन स्थल पर आवारा पशु व प्रवेश करें इसका भी ध्यान रखा जावे। इस दौरान पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने मेवाड़ महोत्सव के तहत विभागीय दायित्वों के बारे में जानकारी दी।
भव्य आयोजन के लिए आए कई सुझाव:
बैठक दौरान कलक्टर मीणा ने मेवाड़ महोत्सव के तहत परंपरागत रूप से सिर्फ गणगौर घाट पर ही आयोजन न हो अपितु मरू महोत्सव की तरह रंगारंग शोभायात्रा, अन्य पर्यटन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आदि भी हो। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने गांधी ग्राउंड में गैर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन का सुझाव दिया तो लैक पैलेस प्रतिनिधि श्वेता शर्मा ने जी-20 में आने वाले विदेशी मेहमानों को गणगौर बोट पर बैठाने तथा गोवर्धन सागर की पाल पर महोत्सव गतिविधियां आयोजित करने का सुझाव दिया। होटल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सहेलियों की बाड़ी व अन्य पर्यटन स्थलों पर अलग-अलग सांस्कृतिक आयोजन का सुझाव दिया।
बैठक में एडीएम सिटी प्रभा गौतम, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत व होटल व गाइड एसोसिएशन के पदाधिकारी व आयोजन से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।