कलक्टर ने वीसी में जानी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति

उदयपुर, 19 फरवरी। किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का सुगमता पूर्वक लाभ पहुंचाने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश भर में फार्मर रजिस्ट्री अभियान जारी है। उदयपुर जिले में इस अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला कलक्टर नमित मेहता ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और वर्तमान में जिले में जारी फार्मर रजिस्ट्री कैंप एवं ऑनलाइन गिरदावरी की प्रगति की समीक्षा की।
कलक्टर ने जिन तहसीलों में लक्ष्य के मुकाबले प्रगति कम हो रही है उसमें निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने एवं अधिक से अधिक सर्वेयर्स व किसानों से किसान गिरदावरी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय समय पर शिविर स्थल पहुंचकर मॉनिटरिंग करने व सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिए। कलक्टर ने गिरदावरी कार्य हेतु कृषि विभाग के कार्मिकों से भी सहयोग प्राप्त कर अधिकाधिक किसान गिरदावरी करने पर जोर दिया। कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री कैंप में भी अधिकाधिक किसानों की फार्मर आईडी बनाने एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय पर भी कैंप आयोजित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा सोनिका कुमारी, प्रशिक्षु आईएएस शुभम अशोक मौजूद संयुक्त निदेशक कृषि विभाग समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!