कलेक्टर पोसवाल और खान निदेशक नायक ने किया कला प्रदर्शनी का  शुभारंभ

उदयपुर 7 सितंबर। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और खान विभाग के निदेशक संदेश नायक द्वारा गुरुवार को गणगौर घाट स्थित बागोर की हवेली कलावीथी में एक कला प्रदर्शनी का शुभारंभ  किया गया।
पोसवाल और नायक ने दीप प्रज्वलन कर चित्रकार शोभा गौड़ द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और कलाकृतियों का अवलोकन किया। चित्रकार गौड़ ने प्रदर्शित पेंटिंग्स और इसकी विषयवस्तु के बारे में जानकारी दी। दोनों अतिथियों ने तसल्ली से प्रदर्शनी का अवलोकन किया और चित्रकार के कला कौशल की तारीफ की। कलेक्टर पोसवाल ने इस मौके पर कहा कि जिला प्रशासन कलाकारों को प्रोत्साहन देने की दिशा में प्रतिबद्ध है।
खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी 13 सितंबर तक यहां जारी रहेगी।

राज्य बीसूका सदस्य पंड्या ने किया स्मार्ट फोन वितरण शिविर का निरीक्षण
 उदयपुर, 7 सितम्बर । राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम ( बीसूका ) क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत गांधी ग्राउंड में लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला लाभार्थियों से रूबरू होकर मिल रही सुविधा पर चर्चा करने महिला लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।
शिविर प्रभारी राजकुमार ने बताया कि डिजिटल सुविधा से अनजान, निरक्षर महिलाओं को सीखो डिजिटल, सिखाओ डिजिटल के नाम से एक डिजिटल सखी हैंडबुक भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविर में अभी तक 1898 स्मार्टफोन वितरण किए जा चुके हैं। शिविर में महिला लाभार्थी विद्या देवी भोई का सदस्य पंड्या के हाथों से स्मार्टफोन का वितरण करवाया गया।

शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग आज
उदयपुर, 7 सितम्बर । शारीरिक शिक्षक अध्यापक पद हेतु चयनित कार्मिकों की काउंसलिंग शुक्रवार से आयोजित होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय, माध्यमिक) श्रीमती आशा माण्डावत ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा शारीरिक शिक्षक अध्यापक पद हेतु चयनित कार्मिक जिनको पदस्थापन हेतु उदयपुर जिला आवंटित किया गया है, उनकी काउंसलिंग दिनांक 08.09.2023 को कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डाईट, उदयपुर में सुबह 9 बजे से आयोजित की जावेगी। उन्होंने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेज एवं निदेशालय के पत्रांक 02.09.2023 में दिये गये दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन सुबह 9 से 10.30 बजे तक कराना होगा। समय पश्चात उपस्थित कार्मिकों को वरियता का लाभ देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि निदेशालय के पत्र 02.09.2023, अस्थाई वरियता सूची, अस्थाई रिक्तियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यदि वरियता सूची में किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो संबंधित दिनांक 08.09.2023 को प्रातः 10 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज करावे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!