उदयपुर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने गुरुवार को सेटेलाइट अस्पताल हिरण मगरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां क्यू आर कोड के माध्यम से सफाई की शिकायत निवारण व्यवस्था को सराहा। कलक्टर ने क्यूआर कोड सिस्टम की कार्यप्रणाली के बारे में जाना और और जिले के अन्य अस्पतालों में भी यह व्यवस्था लागू करने की बात कही। उन्होंने जनाना वार्ड में नव प्रसूताओं से चर्चा की और मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में पूछा। नव प्रसूताओं ने बताया कि उन्हें सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई।
इस दौरान कलक्टर ने निःशुल्क दवा स्टोर, निशुल्क जांच, विभिन्न वार्ड, इमरजेंसी, एंबुलेंस, लेबर रूम एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं व व्यवस्थाओं के साथ स्टाफ संबंधी जानकारी ली और सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं रोगियों को मुहैया कराने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ इनके प्रभावी क्रियान्वयन की भी बात कही। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा उपयोग किये जाने वाले टॉयलेट्स भी साफ सुथरे मिले, जिसकी कलक्टर ने सराहना की। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.राहुल जैन ने यहां मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अन्य व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर चिकित्सालय स्टाफ से नरेंद्र सिंह देवल, तरुण व्यास, नर्सिंग अधीक्षक रत्न लाल सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
चुनावी व्यय के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आज
उदयपुर, 22 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव 2024 के संदर्भ में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनावी व्यय हेतु विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं की दरों के निर्धारण के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में 23 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे रखी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने सभी मान्यता दल के प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित किया है और संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
स्थानीय निकाय के अधिकारियों की बैठक 26 को
उदयपुर, 22 फरवरी। स्थानीय निकाय अधिकारियों की बैठक 26 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगी। स्थानीय निकाय उपनिदेशक कुशल कोठारी ने बताया कि बैठक में एनजीटी प्रकरण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
मदरसा खेल महोत्सव का आयोजन
उदयपुर, 22 फरवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को यूआईटी पार्क बरकत कॉलोनी सविना उदयपुर में मदरसा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती खुशबू शर्मा ने बताया कि जिले के सभी पंजीकृत मदरसां से 500 विद्यार्थियों ने इस खेल महोत्सव में भाग लिया तथा इस महोत्सव के शुभारम्भ में सदर अंजुमन मुजीब सिद्दीकी, आबिद पठान, अशफाक खान एवं हज कमेटी के संयोजक मोहम्मद अयुब डायर की उपस्थिति रही। मदरसा खेल महोत्सव में कब्बडी, खो-खो एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया। एमडीएम योजना के तहत् अक्षयपात्र द्वारा आयोजन स्थल पर ही विद्यार्थियों को पोषाहार वितरित किया गया।