-एनसीसी, स्काउट, नगरपरिषद, पीडब्ल्यूडी की टीम ने की तन्मयता से सफाई
-पानी में जमा पुराना कचरा भी हुआ साफ, इस बार पाल के अंतिम छोर तक हुई सफाई
-महिला सफाई कर्मियों के साथ बैठ कलक्टर ने सादगी से पी चाय, सुनी समस्याएं भी
राजसमंद, 9 नवम्बर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में राजसमंद झील स्थित इरिगेशन पाल पर शनिवार को एक बार फिर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें एनसीसी, स्काउट, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग सहित अन्य संस्थाओं ने सहभागिता की। एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, आयुक्त दुर्गेश रावल, अधिशाषी अभियंता तरुण बाहेती सहित अन्य मौजूद रहे। जिला कलक्टर के निर्देशन में अलग-अलग टोलियों को अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया और सफाई के आवश्यक उपकरण सौंपे गए। सभी ने मिलकर इरिगेशन पाल के शुरू से अंतिम छोर तक के विभिन्न हिस्सों को साफ किया। इस दौरान प्लास्टिक वेस्ट, नेचुरल वेस्ट, टूटे हुए सामान, पानी में जमा हुआ कचरा, झाड़ियां, खरपतवार आदि को प्रभावी रूप से साफ किया गया। जेसीबी और अन्य मशीनों की भी मदद ली गई, पौधों की कटिंग भी की गई। जिला कलेक्टर अभियान समाप्त होने तक पाल पर घूमते रहे और इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करते रहे। नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने पानी में जमे कचरे को भी काफी अच्छे से क्लीन किया, इसके लिए नाव में भी सफाईकर्मी जुटे रहे और पानी के बीच तक जाकर तैर रहे कचरे को उठाया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि इस तरह के सफाई अभियानों से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि इरिगेशन पाल पर किए गए पूर्व सफाई अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं और यह पुनः अभियान पाल की स्वच्छता को और भी बढ़ावा देगा। शनिवार को चले इस अभियान से पाल पर एक बार फिर निखार आया है और इसे स्वच्छ रखने के लिए आमजन में भी जागरूकता बढ़ी है।
कलक्टर ने महिला सफाई कर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर पी चाय : सफाई के दौरान जिला कलेक्टर असावा ने महिला श्रमिकों के साथ जमीन पर बैठकर चाय पीते हुए विभिन्न विषयों और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। सफाई कार्य में जुटी महिला श्रमिकों के योगदान को सराहते हुए कलेक्टर असावा ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। महिलाओं ने निजी, अपने परिवार की, कोलोनी की और भी कई समस्याओं से अवगत कराया जिस पर कलक्टर ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि श्रमिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। इस अनौपचारिक मुलाकात के माध्यम से उन्होंने श्रमिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी मेहनत की सराहना की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि महिला श्रमिकों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है और प्रशासन उनके हितों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासनिक स्तर पर श्रमिकों के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।