रात दो बजे तक जिले के अंतिम छोर तक घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा करते रहे कलक्टर और एसपी लोकसभा चुनाव में दिख रही प्रशासनिक गंभीरता

जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल और एसपी मनीष त्रिपाठी ने देर रात तक किया विभिन्न चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं मिली चाक-चौबंद

राजसमंद 19 अप्रैल। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस और प्रशासन की ओर से पूर्ण गंभीरता देखी जा रही है। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल और एसपी मनीष त्रिपाठी एक टीम के रूप में हर व्यवस्था को बारीकी से देख रहे हैं। कलक्टर और एसपी गुरुवार को देर रात दो बजे तक फील्ड में रहे और नाकों पर जाकर चेकिंग सहित अन्य गतिविधियों को देखा।

उन्होंने विशेष रूप से भीलवाडा बॉर्डर स्थित टापरिया खेड़ी चेक पोस्ट और चित्तौड़गढ़ बॉर्डर स्थित गिलुंड चेक पोस्ट पर जाकर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही एफएसटी, एसएसटी टीमों के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों की चेकिंग, अब तक जब्त सामग्री, रजिस्टर आदि को देख आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलक्टर-एसपी ने अधिकारियों से कहा कि इसी तरह पूरी मुस्तैदी से निगरानी करते रहें, तब ही जिले में शांतिपूर्ण मतदान संभव है। कलक्टर-एसपी द्वारा देर रात तक ग्राउंड जीरो पर व्यवस्थाओं का आंकलन करना प्रशासनिक अमले में चर्चा का विषय बना रहा।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनावी दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता और निष्ठा के साथ करें क्योंकि यह लोकतंत्र का महापर्व है। उल्लेखनीय है कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होना है जिसमें कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में प्रशासनिक सक्रियता भी कई गुना बढ़ गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!