राजसमंद : स्वतंत्रता सैनानी सोमटीया जी कुशलक्षेम पुछने पहुंचे सीएमएचओ

राजसमंद,25 अक्टूबर। नाथद्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती स्वतंत्रता सैनानी मदन मोहन सोमटीया की कुशलक्षेम पूछने सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल नाथद्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचे तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उन्होंने परिवार जनो से चर्चा कर चिकित्सा संस्थान में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की तथा जिला चिकित्सालय में चिकित्सको से उनके स्वास्थ्य को लेकर फिड बैक लिया।

त्यौहारो के मध्येनजर खाद्य पदार्थो मिलावट पर कार्यवाही जारी
भीम व रेलमगरा में खाद्य कारोबारीयों के यहां हुई कार्यवाही
त्यौहारो के मध्येनजर खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत जिले के रेलमगरा, दरीबा, गिलुण्ड एवं भीम में टीम ने कार्यवाही कर खाद्य पदार्थो के नमुने लिये तथा प्रथम दृष्टया मिलावटी पाये जाने  माल को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव व टीम ने रेलमगरा क्षेत्र में दरीबा स्थित नाकोड़ा स्वीट्स पर निरीक्षण करने के दौरान एक मावे का कट्टा मिला जो प्रथम दृष्ट्या दूषित लगा जिसको मौके पर नष्ट करवा कर नमुना लिया गया। दरीबा स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार से कलाकंद तथा देवनारायण स्वीट्स से मावे के पेड़े का नमुना लिया। रेलमगरा स्थित सेठीया मिष्ठान भण्डार से मावा और जोधपुर मिष्ठान भण्डार से मलाई बर्फी, मातेश्वरी मिष्ठान भण्डार से मावे के पेड़े का, भेरूनाथ मिष्ठान भण्डार से मिश्री मावा तथा गिलुण्ड स्थित मातेश्वरी मिष्ठान भण्डार से कलाकंद का नमुना लिया।
वहीं भीम कस्बे में नाकोड़ा स्वीट्स से मिल्क केक, गोविन्द मिष्ठान भण्डार से कलाकंद, श्री राम मिष्ठान भण्डार से मिल्क केक, भगवती स्वीट्स से मलाई बर्फी, सांवरिया मिष्ठान भण्डार से मिश्री मावा, दुर्गा जोधपूर मिष्ठान भण्डार से मावे के पेड़े का नमुना लिया गया। खाद्य प्रतिष्ठानो के निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अंदर व बाहर साफ – सफाई के लिये निर्देशित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!