प्रतापगढ़ : राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह सम्पन 

प्रतापगढ़ । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर के अंतिम दिवस समापन समारोह का आयोजन किया गया। एन एस एस स्वयं सेविकाओं ने गोद ली गई बस्ती में जाकर सभी को कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया। स्वयं सेविकाओं द्वारा मां सरस्वती की प्रार्थना की गई । समूह गीत का गायन  किया गया। कार्यक्रम अधिकारी तृप्ति शर्मा द्वारा प्रतिवेदन के माध्यम से साथ दिवसी विशेष शिविर में किए गए सभी कार्यों का विस्तार से ब्योरा दिया गया। स्वयं सेविका गौरी शर्मा ने सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभवों को अतिथियों के समक्ष साझा किया। निबंध प्रतियोगिता, खोखो,  100 मीटर रेस मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वयं सेविकाओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिलीप मीणा द्वारा स्वयं सेविकाओं को समाज सेवा  में तत्पर रहने और  शिविर में सीखे गए अनुभवों का जीवन में लाभ उठाने हेतु उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या रैदास द्वारा बालिकाओं को एनएसएस और एनसीसी के महत्व से अवगत करवाया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय संस्था प्रधान लालू राम मीणा के द्वारा पुरस्कार प्राप्त छात्राओं को आगे भविष्य में और उन्नति करने के लिए आशीर्वचन दिया गया साथ ही सात दिवसीय  विशेष शिविर में स्वयं सेविकाओं द्वारा किए गए कार्यों की  प्रशंसा की गई और उन्हें इसी तरह निरंतर समाज और राष्ट्र की सेवा हेतु तैयार रहने के लिए प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम में इतिहास व्याख्याता श्याम डूंगरिया , कल्पना शर्मा, हेमा शर्मा ज्योति जैन आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम अधिकारी ने अंत में समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!