कलेक्टर कार्यालय परिसर में सफाई अभियान

जिला कलेक्टर की पहल
अधिकारियों – कर्मचारियों ने किया श्रमदान
साफ सफाई के साथ ही फाइलें भी की व्यवस्थित
उदयपुर, 8 मार्च। जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी राजकीय कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया।  इसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
विशेष अभियान के तहत शनिवार को अवकाश के बावजूद सुबह 8 बजे अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। कार्मिकों ने उत्साह से श्रमदान कर सफाई की। जिला कलेक्टर कार्यालय में पीए सेक्शन, सामान्य शाखा, राजस्व, संस्थापन, आवक जावक, ओएस ऑफिस आदि में सफाई कर सामग्री और फाइल्स को व्यवस्थित किया गया। इसी प्रकार एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी ऑफिस, जिला परिषद, कोष कार्यालय, रसद विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी आदि सभी विभागों में भी सफाई अभियान चलाया गया। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूरे कार्यालय परिसर का भ्रमण कर सफाई अभियान का मुआयना करते हुए कार्मिकों की हौसला अफजाई की। इस दौरान एडीएम प्रशासन  दीपेंद्र सिंह, सीईओ रिया डाबी आदि भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!