उदयपुर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा जल संरक्षण को बढ़ावा देने तथा जल संरक्षण के प्रति आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से उदयपुर जिले की पंचायत समिति कुराबड़ में आल जलग्रहण रथ यात्रा का आयोजन किया गया।
रथ यात्रा ग्राम पंचायत भल्लो का गुड़ा पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने प्रभात फेरी रैली निकाली तथा महिलाओं ने कलश यात्रा कर जल संरक्षण के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जिला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी ने ग्राम पंचायत भल्लों का गुड़ा में आयोजित सभा में जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया तथा सरपंच मांगी मीणा एवं एडवोकेट मानाराम डांगी ने ग्रामीणों को जल बचाने और उसके उचित उपयोग एवं अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता राहुल गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय से जल संरक्षण का आव्हान करते हुए जलग्रहण के कार्यों के महत्व के बारे में अवगत कराया।
जलग्रहण रथ यात्रा के तहत विभिन्न कार्यक्रम जैसे श्रमदान, पौधारोपण तथा लोकार्पण कार्यक्रम करवाये गए। परियोजना क्षेत्र में जल के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले अतिथियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान सहायक अभियंता देवेन्द्र चौधरी द्वारा सभी ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य दुदाराम डांगी, सरपंच मांगी मीणा, एडवोकेट मानाराम डांगी, समाजसेवी रतनलाल वेद,रतनसिंह झाला, अधिशाषी अभियंता राहुल गुप्ता, सहायक अभियंता देवेन्द्र चौधरी, कनिष्ठ अभियंता निखिल जोशी एवं जलग्रहण विकास दल सदस्य उमेश आमेटा मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ चित्रा गौड द्वारा किया गया।
जलग्रहण रथ यात्रा निकली, जल संरक्षण का लिया संकल्प
