स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की – ताराचंद जैन
विधायक मद से गंगु विकास के लिए 8 लाख रूपये देने की घोषण
उदयपुर 17 जनवरी / 500 वर्ष बाद आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में हम सभी के आराध्य भगवान राम मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा रहा है। इस दिवस को पूरे देश में हर घर अयोध्या व हर मंदिर राम मंदिर के रूप में दीपावली के उत्सव की तरह मनाया जायेगा। इसी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर देश के सभी मंदिरों में सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है उसी के तहत शहर विधायक ताराचंद जैन के सानिध्य में बुधवार को कालकामाता मंदिर एवं गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड परिसर से साफ सफाई का अभियान शुरू किया। गंगु कुंड पर बने महादेव मंदिर का गुम्बज तीन वर्ष पूर्व अधिक बारीश के कारण ठह गया था जिसकी आज दिन तक किसी ने सुध नहीं। इस अवसर जैन ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को हर घर में दिपावली मनानी है ऐसा मौका हमें 500 वर्ष बाद मिला जिसमें हमारे प्रेरणा स्त्रोत भगवान राम के मंदिर भव्य लोकार्पण होने जा रहा है। स्वच्छता से धर्म के प्रति आस्था भी बढेगी। आज पूरे विश्व में यह धारणा बन गई है कि भगवान राम हम सभी के आराध्य है। समिति के अध्यक्ष महेश भावसार ने जैन को मंदिर का अवलोकन कराया जिस पर जैन विधायक मद से आठ लाख रूपये देने की घोषणा कि और आवश्यकता होने पर इस मद को बढाया भी जा सकेगा। जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने जैन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिनेश भटट्, प्रेम सिंह शक्तावत, क्षेत्रीय पार्षद मनोहर चैधरी, पूर्व पार्षद जगद नागदा, नाना लाल वया, महेश भावसार, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र मारू, ओम प्रकाश चितौडा, रामजी वैष्णव, प्रवीण मारवाड़ी, यज्ञ नारायण शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, आनंदी लाल चितौड़ा, भरत मेघवाल, भरत मेघवाल,केके कुमावत, सहित कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में भाग लिया।
मंदिरों में सफाई अभियान चला स्वच्छता का दिया संदेश
